Last Updated on April 23, 2025 11:20, AM by
Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 450.66 अंक या 0.59 प्रतिशत ऊपर 80046.25 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 128.10 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़ कर 24295.40 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1497 शेयर बढ़े। जबकि 175 शेयर गिरे। निफ्टी पर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, विप्रो और टाटा मोटर्स के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत बजाज ऑटो, कोटक महिंद्र बैंक, सिप्ला, आयशर मोटर्स और सन फार्मा के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Inox Wind
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें आयनॉक्स विंड का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 173 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 180 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 170 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Escorts Kubota
आशीष बहेती ने आज के लिए ऑटो कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3417 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3480 से 3550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3380 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Sona BLW Precision
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसीजन पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 464 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 490 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 452 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Tata Motors
राजेश सातपुते ने आज के लिए ऑटो स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 641 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 660 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 628 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – Infosys
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंफोसिस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1460 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1436 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।