Last Updated on April 23, 2025 9:51, AM by
Market Trade setup : 22 अप्रैल को निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बुल्स ने बाजार पर मजबूत नियंत्रण बनाए रखा। निफ्टी बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा के पास कारोबार करता नजर आया। मोमेंटम इंडीकेटरों में भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहा है। इसलिए,जब तक निफ्टी कंसोलीडेशन के बावजूद 24,000 के सपोर्ट को बनाए रखता है तब तक इसक लिए 24,200 पर तत्काल रेजिस्टेंस बना रहंगा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 24,300-24,350 (जो बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा के साथ मेल खाता है) की ओर रास्ता खुल सकता है, इसके बाद 24,550 इसका अगला टारगेट होगा जिसे मार्केट एक्सर्ट्स एक बड़ा रेजिस्टेंस मान रहे हैं।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,095, 24,055 और 23,990
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,226, 24,266 और 24,331
बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 55,891, 56,061, और 56,335
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 55,343, 55,174, और 54,900
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 56,307, 58,648
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,012, 52,806
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.25 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

24,000 की स्ट्राइक पर 1.09 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 25.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 55,000 की स्ट्राइक पर 23.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो


बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 22 अप्रैल को 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.23 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को और राहत मिली।
पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 22 अप्रैल को गिरकर 1.1 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.15 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: एंजेल वन, हिंदुस्तान कॉपर, इरेडा, टाटा एलेक्सी