Uncategorized

Editor’s Take: अमेरिका की तगड़ी तेजी का हमें कितना फायदा? इन 5 सवालों के जरिए अनिल सिंघवी ने दिया जवाब

Editor’s Take: अमेरिका की तगड़ी तेजी का हमें कितना फायदा? इन 5 सवालों के जरिए अनिल सिंघवी ने दिया जवाब

Last Updated on April 23, 2025 10:44, AM by Pawan

 

Editor’s Take: अमेरिकी वित्त मंत्री ने संकेत दिए हैं कि ट्रेड वॉर जल्द ही सुलझ सकता है. इस सकारात्मक बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में चार दिनों की गिरावट के बाद फिर से मजबूती देखने को मिली. डाओ फ्यूचर्स में 500 अंकों की तेज़ी दर्ज की गई, वहीं एशियाई बाजारों में भी उछाल देखने को मिला. जापान का निक्केई इंडेक्स 650 अंक चढ़ गया और GIFT निफ्टी ने 200 अंकों की छलांग लगाकर 24,400 के स्तर के करीब पहुंच गया. अब यहां सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इस तेजी का भारतीय बाजार पर कितना असर देखा जा सकता है. ऐसे और 5 सवाल जो आज बाजार से कमाई करते वक्त निवेशक के दिमाग में आ सकते हैं. उन सभी सवालों का जवाब मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिया है.

क्या हैं आज के सवाल?

1. अमेरिका की तगड़ी तेजी का हमें कितना फायदा?

2. टैरिफ वॉर पर अमेरिका के नरम रुख पर कितना भरोसा करें?

3. निफ्टी में अब क्या है अगला टार्गेट?

4. किन IT शेयरों में होगी अच्छी तेजी?

5. क्या मिड-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी और बढ़ेगी?

US-चीन टैरिफ वॉर में राहत की खबर

– अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान, ‘जल्द सुलझेगा टैरिफ विवाद’

– US-चीन की आसमान छूती टैरिफ टिकाऊ नहीं: US वित्त मंत्री

– चीन से बातचीत मुश्किल, लेकिन टकराव दोनों नहीं चाहते: US वित्त मंत्री

US की तेजी का हमें कितना फायदा?

– अमेरिका के वित्त मंत्री के बयानों की ज्यादा अहमियत नहीं

– ट्रंप बयान देते तो अलग बात थी

– वैसे भी अब टैरिफ वॉर में चीन का स्टैंड सबसे अहम

– चीन का रुख ही बाजार की दिशा तय करेगा

पॉवेल पर बदले ट्रंप के सुर?

– फेड चेयरमैन को हटाने का कोई इरादा नहीं

– अमेरिकी बाजार बंद होने के बाद ट्रंप का बयान

– दरों में कटौती को लेकर एक्टिव हो जाएं पॉवेल

– ब्याज दरें घटाने का ये सही समय

टैरिफ वॉर पर US नरम, कितना भरोसा करें?

– एक ही दिन में ट्रंप ने बदला स्टैंड, डाओ फ्यूचर्स में तेजी इसी वजह से

– ये खबर भी हमारे लिए ज्यादा अहम नहीं

– क्योंकि हम अमेरिका की गिरावट से कल गिरे भी नहीं

निफ्टी, बैंक निफ्टी में क्या है अगला टार्गेट?

– 24500-24800 निफ्टी की अगली टार्गेट रेंज

– बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर Blue Sky जोन में

– बैंक निफ्टी पर बन सकते हैं 58000 तक के बड़े टार्गेट

– अब निफ्टी पर 23800-24000 बेहद मजबूत सपोर्ट जोन

– बैंक निफ्टी के लिए 54300-54500 बेहद मजबूत सपोर्ट जोन

किन IT शेयरों में होगी अच्छी तेजी?

– HCL Tech के नतीजे बेहद दमदार

– साथ ही नैस्डैक और नैस्डैक फ्यूचर्स की तेजी से भी आएगा जोश

– IT सेक्टर रहेगा आज सबसे बड़ा लीडर

– दिग्गजों में TCS, Tech Mah में पोगी तेजी, LTI Mindtree में शॉर्ट कवरिंग

– चौतरफा खरीदारी के बीच मिडकैप में Mphasis, Persistent, Coforge रहेंगे मजबूत

मिड-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी और बढ़ेगी?

– हम लगातार मिड-स्मॉलकैप शेयरों पर हैं बुलिश

– जिन कंपनियों के अच्छे नतीजे आ रहे हैं, वहां निवेश करें

– Waree Energies, Choice Broking, Cyient, DLM के अच्छे नतीजे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top