Last Updated on April 23, 2025 12:03, PM by
Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में सबसे ज्यादा पैसा कुछ ना करने से बनता है। 23,100 से निफ्टी और 50,100 से बैंक निफ्टी पर लॉन्ग हैं। किसी भी दिन आपको शॉर्ट के बारे में सोचने के लिए भी नहीं कहा । ओवरनाइट पोजिशन को हेज करने की बात जरूर कही है। लेकिन पोजिशनली बड़े टार्गेट के साथ लॉन्ग रहने वालों की मौज है। आज भी बड़ा पैसा वो बनाएगा जिसने कैरी किया है। बड़े ट्रेंड बाजार आपको साल में 2 या 3 बार ही देगा। अगर वो बड़े ट्रेंड आपने पकड़ लिए तो कुछ और करने की जरूरत नहीं है। अभी भी स्ट्रैटेजी वही रहेगी, हर गिरावट में खरीदारी करें
फिर पलटे ट्रंप!
अनुज सिंघल ने कहा कि पॉवेल को धमकी और चीन टैरिफ पर थोड़ा पीछे हटे है। पॉवेल पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि फेड चेयरमैन पॉवेल को हटाने का इरादा नहीं है। चीन पर बयान देते हुए ट्रंप ने कहा कि 145% (टैरिफ ) बहुत ज्यादा है, ये इतना ऊंचा नहीं रहेगा। ये काफी कम होगा। हमने लगातार कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप को अकल आएगी। धमकी देना आसान है, करना मुश्किल है। अब साफ है कि बाजार अपनी सामान्य चाल चल सकता है। और अब नतीजे भी बाजार को सपोर्ट करने वाले आ रहे हैं। कल हैवेल्स ने भी अच्छे नतीजे पेश किए हैं, लेकिन वो शायद भाव में है। लेकिन प्वाइंट ये है कि अब बाजार के पास चलने का कारण है। अब निफ्टी भी जल्दी ही नए शिखर की ओर बढ़ेगा।
अब बेयर मार्केट खत्म और फिर से बुल मार्केट शुरू हुआ
अनुज सिंघल ने कहा कि ये सवाल लाजिमी है कि अगर मैने रैली मिस की तो क्या?इस सवाल का जवाब है है: क्या ये रैली टिकाऊ है ?अगर ये रैली टिकाऊ है तो तेजी में हिस्सा लीजिए। अगर नही तो फिर इन स्तरों पर मत लीजिए। मेरा ये नजरिया है कि ये रैली तार्किक है। अब बेयर मार्केट खत्म और फिर से बुल मार्केट शुरू हुआ। बैंक निफ्टी 54,000 पर रुका नहीं, 56,000 भी HIT किया । अब तो ये 58,000-60,000 भी जा सकता है। वैसे ही निफ्टी में भी अभी 2,000-3,000 प्वाइंट की रैली बाकी है। बाजार का तकरीबन हर इंजन अब फायर कर रहा है। सिर्फ IT में दिक्कत थी,वहां भी बॉटम कन्फर्म हुआ।
अनुज सिंघल ने कहा कि मिड और स्मॉल कैप में भी काफी मौके हैं। बैंक, NBFCs, ऑटो, रियल एस्टेट में भी गुंजाइश है। इस बाजार में सबसे बड़ा रिस्क है मार्केट में ना होना। और हां, शॉर्ट करने का सोचिए भी मत। शॉर्ट करने का मतलब हाइवे में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना।
24,350-24,400 पर आज होगी निफ्टी की ओपनिंग
अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का गैप-अप होगा। पहला बात, अपना ट्रेलिंग स्टॉप लॉस अब ऊपर ले आइये। अब आपका नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 24,150 होगा। 24,350-24,400 पर आज ओपनिंग होगी । आज बाजार की अप्रोच थोड़ी चेजिंग वाली होगी । खुलने के बाद पहले 15-30 मिनट रुक जाइये। कॉल के भाव थोड़े ठंडे होने दीजिए। उसके बाद हर 25-30 प्वाइंट की गिरावट पर कॉल लीजिए। एक्सापयरी शायद आपको 24,600-24,800 के भी दर्शन करा दे। अभी तो असली वाली शॉर्ट कवरिंग बाकी है!लेकिन जो भी आज करें वो कॉल्स के जरिये करें, ना कि फ्यूचर्स है।
बैंक निफ्टी में किसी भी 500-800 प्वाइंट की गिरावट में खरीदारी करें
कल बैंक निफ्टी हमारे 56,000 के पोजिशनल टार्गेट तक पहुंचा। आज बैंक निफ्टी उसके ऊपर खुलने की तैयारी करेगा। बैंक निफ्टी में किसी भी 500-800 प्वाइंट की गिरावट में खरीदारी करें। इंट्रा-डे के लिए 200-300 प्वाइंट की गिरावट में खरीदारी करें। पोजिशनली अब 58,000-60,000 की तैयारी करें। शॉर्टिंग का अगर खयाल भी आए तो एक हॉरर फिल्म देखिये।