Last Updated on April 22, 2025 16:33, PM by
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 22 अप्रैल को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रही। सेंसेक्स जहां 187 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,150 के पार पहुंच गया। छोटे और मझोले शेयरों में तो और भी तेज उछाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 1.39 लाख करोड़ बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। RBI की नई लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) गाइडलाइंस से बैंकिंग सेक्टर को लेकर एनालिस्ट्स पॉजिटिव दिखे। UBS की एक रिपोर्ट के बाद FMCG शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
निवेशकों ने ₹1.39 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अप्रैल को बढ़कर 427.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 21 अप्रैल को 425.85 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें आईटीसी (ITC) के शेयरों में 2.58 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) और इटर्नल (Eternal) के शेयर 1.41 फीसदी से लेकर 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 15 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर 4.88 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid), इंफोसिस (Infosys), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) के शेयरों में 1.25 फीसदी से लेकर 2.30% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,470 शेयर तेजी के साथ बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,130 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,470 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,510 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 150 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 85 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 29 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
