Uncategorized

जिनके पोर्टपोलियो में है ये 6 शेयर, उनपर बरसने वाला है डिविडेंड का पैसा, ये है डीटेल्स | Zee Business

जिनके पोर्टपोलियो में है ये 6 शेयर, उनपर बरसने वाला है डिविडेंड का पैसा, ये है डीटेल्स | Zee Business

Last Updated on April 22, 2025 12:29, PM by

 

Dividend Stocks: शेयर बाजार में एक बार फिर डिविडेंड का सीज़न लौट आया है. देश की कई बड़ी कंपनियों ने FY25 के लिए अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाते हुए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. टेक्नोलॉजी से लेकर बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तक की कई प्रमुख कंपनियों ने शेयरधारकों को मुनाफा बांटने की घोषणा की है. अगर आपके पोर्टफोलियो में इनमें से कोई स्टॉक है या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम हो सकती है.

30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड

टाटा ग्रुप की प्रमुख आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने 30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी रिकॉर्ड डेट जारी नहीं की है. इससे पहले दिसंबर 2023 में TCS ने निवेशकों को 10 रुपए का अंतरिम और 66 रुपए का स्पेशल डिविडेंड दिया था, जो शेयरधारकों के लिए शानदार रिटर्न साबित हुआ था.

लगातार बेहतर डिविडेंड का ट्रैक रिकॉर्ड

Infosys ने इस साल 22 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इससे पहले कंपनी ने 21 रुपए का अंतरिम डिविडेंड भी दिया था. पिछले वर्ष कुल 46 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देकर Infosys ने निवेशकों को आकर्षित किया था, जिसमें 8 रुपए का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल था.

सबसे बड़ा डिविडेंड सरप्राइज़

Swaraj Engines, जो Mahindra & Mahindra की सहायक कंपनी है, ने निवेशकों को चौंकाते हुए 104.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. यह इस सूची का सबसे बड़ा डिविडेंड अमाउंट है. इसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है. M&M की इस कंपनी में 52.1% हिस्सेदारी है.

22 रुपए का डिविडेंड प्रस्तावित

देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank ने 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. हालांकि इसे अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है. बैंक ने पिछले दो वर्षों में भी 19.50 और 19 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड दिए थे.

Angel One और ICICI Bank 

Angel One ने 26 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है. इससे पहले कंपनी दो बार 11-11 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. वहीं, ICICI Bank ने भी 11 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top