Uncategorized

DMart की कंपनी के शेयर पर रखें खास नजर, सब्सिडियरी AEL में बढ़ाई हिस्सेदारी, 175 करोड़ रुपये का किया निवेश

DMart की कंपनी के शेयर पर रखें खास नजर, सब्सिडियरी AEL में बढ़ाई हिस्सेदारी, 175 करोड़ रुपये का किया निवेश

 

Avenue Supermart Update: डी-मार्ट (D-Mart) सुपरमार्केट चलाने वाली पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड , ने अपनी सहायक कंपनी एवेन्यू ई-कॉमर्स लिमिटेड (AEL) में 174.99 करोड़ रुपये (लगभग 175 करोड़ रुपये) का निवेश किया है. कंपनी ने बाजार बंद होने  19 मार्च, 2025 को दी है. ‘DMart Ready’ चलाने वाली AEL का कारोबार वित्त वर्ष 2024 में ₹2,899.20 करोड़ रहा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.

AEL के खरीदे 4.67 करोड़ इक्विटी शेयर, 99.74% हुई हिस्सेदारी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने AEL के 4,67,78,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. हर शेयर 10 रुपये का है, लेकिन कंपनी ने इन्हें 37.41 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा है. इसमें 27.41 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम भी शामिल है. इस निवेश से पहले, AEL में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की हिस्सेदारी 99.71% थी, जो अब बढ़कर 99.74% हो गई है. कंपनी ने बताया है कि इस निवेश से मिले पैसों का इस्तेमाल AEL अपने रोजमर्रा के कामकाज, कैपेक्स और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.

पिछले तीन साल में कितना रहा टर्नओवर

AEL एवेन्यू सुपरमार्ट्स की सब्सिडियरी है, जो ऑनलाइन और मल्टी-चैनल किराना रिटेल  का काम करती है. यह ‘DMart Ready’ ब्रांड नाम से अपना कारोबार करती है. AEL को 11 नवंबर, 2014 को बनाया गया था. इस निवेश के लिए किसी सरकारी या नियामक मंजूरी की जरूरत नहीं थी. पिछले तीन सालों में AEL का टर्नओवर इस तरह रहा है:

    • 2023-24: 2,899.20 करोड़ रुपये

 

    • 2022-23: 2,202.03 करोड़ रुपये

 

    • 2021-22: 1,667.21 करोड़ रुपये

 

कंपनी ने कहा है कि यह लेन-देन एक संबंधित पार्टी के साथ किया गया है, क्योंकि AEL, एवेन्यू सुपरमार्ट्स की सहायक कंपनी है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह लेन-देन पूरी तरह से उचित और बाजार के नियमों के मुताबिक किया गया है. कंपनी के प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप/ग्रुप कंपनियों का AEL में कोई सीधा हित नहीं है.  कंपनी की निदेशक और प्रमोटर समूह की सदस्य  मंजरी चांडक, AEL में भी निदेशक हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top