Last Updated on March 19, 2025 20:21, PM by Pawan
नई दिल्ली: फाइनेंशियल ईयर 2024 में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मार्केट कैप वाले 207 स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए थे लेकिन FY25 में यह संख्या घटकर सिर्फ 17 रह गई। शेयर मार्केट में ऐसे 700 से ज्यादा स्टॉक लिस्टेड है जिनका मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इस साल मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों में PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, शक्ति पंप, V2 रिटेल, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक, JSW होल्डिंग्स, सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स और पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इन शेयरों ने बाजार के ट्रेंड को मात देते हुए अपने निवेशकों को खुश किया।इस लिस्ट में PG इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर सबसे ऊपर है जिसने FY25 के दौरान सबसे ज्यादा 403% का रिटर्न दिया है। यानी इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाने वालों का पैसा लगभग 4 गुना हो गया। लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक की संख्या में यह भारी गिरावट बाजार में सुस्ती का संकेत देती है। खासकर मिड और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया है। जानकारों का कहना है कि अभी बाजार में जो गिरावट आई है, उससे निवेशकों को बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए
किन शेयरों में करें निवेश
अरिहंत कैपिटल के हेड ऑफ रिसर्च अभिषेक जैन ने कहा कि निवेशकों को अपनी रिटर्न की उम्मीदों को कम करना चाहिए, क्योंकि बाजार अब व्यापक तेजी के बजाय स्टॉक-स्पेसिफिक फेज की ओर बढ़ रहा है। इसका मतलब है कि अब हर स्टॉक नहीं बढ़ेगा, बल्कि कुछ खास स्टॉक ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को कंपनियों के बारे में अच्छे से रिसर्च करना चाहिए। बिजनस के बेसिक्स को समझना चाहिए और रिस्क को कम करने के लिए अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग सेक्टर में बांटना चाहिए।