Uncategorized

Bajaj Finance के शेयर में आ सकती है जबरदस्त तेजी! मिल रहा 9500+ तक जाने का इशारा

Bajaj Finance के शेयर में आ सकती है जबरदस्त तेजी! मिल रहा 9500+ तक जाने का इशारा

एक्सिस सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस के शेयर को लेकर तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) के आधार पर मजबूत तेजी के संकेत दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज फाइनेंस का शेयर 8680 रुपये के ऊपर निकल गया है। पिछले पांच हफ्तों से शेयर एक दायरे में फंसा था, लेकिन अब वह इस रेंज से बाहर निकलकर तेजी दिखा रहा है। इसका मतलब है कि शेयर में आगे भी बढ़त जारी रह सकती है।

मजबूत सपोर्ट और तकनीकी संकेत

शेयर फिलहाल 6451 से 8739 के रैली का 23% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर 8214 के ऊपर मजबूती से टिके हुए हैं। यह स्तर शेयर के लिए मजबूत सपोर्ट का काम कर रहा है। साथ ही, शेयर अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20-डे, 50-डे, 100-डे और 200-डे) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो साफ तौर पर तेजी का रुझान दिखाता है। आसान भाषा में कहें तो शेयर अभी 8214 रुपये के ऊपर टिके हुए हैं, जो इसके लिए एक मजबूत सपोर्ट है। इसके अलावा, शेयर अपने सभी जरूरी एवरेज प्राइस (20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह दिखाता है कि शेयर में तेजी बनी हुई है।

नए अपट्रेंड के संकेत

इसके अलावा, शेयर ने अपने डेली चार्ट पर अपर बोलिंजर बैंड को भी ब्रेक किया है, जो बताता है कि अब एक नया अपट्रेंड शुरू हो रहा है। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) इंडिकेटर भी अपने रेफरेंस लाइन के ऊपर आ गया है, जिससे BUY सिग्नल बन रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्रेकआउट के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी की उम्मीद है। टारगेट लेवल 9520 रुपये और 9685 रुपये तय किए गए हैं। आज BSE पर शेयर का भाव 8,693.25 रुपये पर बंद हुआ है। अपर टारगेट लेवल (9685 रुपये) को देखें तो यह 11% का रिटर्न दे सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top