Last Updated on March 19, 2025 19:21, PM by
IndiGo Share Price Target: एविएशन स्टॉक IndiGo में निवेशकों को एक बार फिर से मुनाफे का मौका मिलने वाला है. CITI, Goldman Sachs जैसे ब्रोकरेज के Buy की रेटिंग के बाद इंडिगो के शेयरों में आज करीब 3.5 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है. बता दें कि इंडिगो एयरलाइन उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जो एविएशन इंडस्ट्री में प्रॉफिटेबल है. पिछले 12 महीने का प्रॉफिट मार्जिन 10 फीसदी रहा है.
2030 से बेड़े में हर हफ्ते जुड़ेगा एक नया विमान
FY25 में इंडिगो को अनुमान है कि 11.8 करोड़ पैसेंजर्स ट्रैवल कर सकते हैं, जो कि पिछले साल से 18 फीसदी ऊपर है. 2030 तक एयरलाइन के बेड़े में 600 से ज्यादा एयरक्राफ्ट होने वाले हैं. FY26 से एयरबस A321 XLR की डिलीवरी शुरू होने वाली है, जिसके बाद हर हफ्ते 1 से ज्यादा एयरक्राफ्ट डिलीवरी की उम्मीद है. ये मौजूदा बेड़े से 37 फीसदी ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जानकारी के मुताबिक, A321 XLR मे 183 इकॉनमी सीट्स के साथ 12 बिजनेस सीट्स भी होगी. इकोनॉमी सीट के मुकाबले बिजनेस सीट्स का फेयर 3 गुना ज्यादा होता है.
डेस्टिनेशन बढ़ाने पर जोर
FY26 में IndiGo ने 14 नए डेस्टिनेशन से उड़ान शुरू करने की योजना को बनाया है. इसमें एशिया, यूरोप में नए रूट्स लॉन्च करने की योजना भी है. FY26 में पैसेंजर्स की संख्या में दहाई अंकों की ग्रोथ संभव है.
IndiGo Share Price Target
एयरलाइन स्टॉक IndiGo पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. CITI ने इंडिगो पर Buy की सलाह देते हुए 5200 रुपये का टारगेट दिया है. Morgan Stanley ने Overweight की सलाह देते हुए 5293 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, Goldman Sachs ने भी Buy की सलाह देते हुए 5040 रुपये का फ्रेश टारगेट दिया है.
IndiGo Share Price Update
बता दें कि बुधवार को एयरलाइन स्टॉक IndiGo 169.30 रुपये या 3.52 फीसदी की तेजी के साथ 4,975.55 रुपये पर बंद हुआ है. IndiGo का 52 वीक हाई 5,052.75 रुपये और 52 वीक लो 3,180.90 रुपये है.