Markets

Stock Market Strategy: बुल्स की बाजार में वापसी, अनुज सिंघल से जानें आखिर क्या बदला बाजार में और अब कहां होनी चाहिए आपकी नजर

Stock Market Strategy: बुल्स की बाजार में वापसी, अनुज सिंघल से जानें आखिर क्या बदला बाजार में और अब कहां होनी चाहिए आपकी नजर

Last Updated on March 19, 2025 9:43, AM by

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बुल ICU से बाहर, अब जनरल वार्ड से बाहर आने की तैयारी कर रहा है। कमजोर bear पहले ही मैदान छोड़कर जा चुका है जबकि बड़ा वाला bear अभी भी लड़ने को तैयार हैं। CNBC-आवाज के दर्शक 22,150 से लॉन्ग हैं। अब इस लॉन्ग ट्रेड से आपको स्टॉप लॉस ही निकालेगा। कल के आखिरी एक घंटे ने नया ब्रेकआउट दिया। अब आप आराम से ट्रेलिंग SL को 22,750 पर लेकर आ सकते हैं। 22,800 को सबने एक बहुत बड़ा रजिस्टेंस माना था। अगर इतना बड़ा रजिस्टेंस होता तो वहां से टूटता। नई खरीदारी भी अगर करें तो अब 22,750 के SL के साथ करें।

बाजार यहां से संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि अब हमने अमेरिकी बाजारों से डरना बंद कर दिया है। Trump Tantrum का असर अब खत्म हो चुका है। आज देर रात अमेरिकी फेड का फैसला आएगा। फेड अब जो भी करे, बाजार पॉजिटिव ही लेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत नहीं, पूरे इमर्जिंग मार्केट्स का मूड बदल चुका है। मार्च 2025 का महीना इतिहास में दर्ज किया जाएगा। डॉलर-रुपये की स्थिरता भी एक बहुत बड़ा फैक्टर रहा है। 88 का डॉलर अब 86.50 पर आ चुका है। कल 1 महीने बाद FIIs ने कैश में खरीदारी की। कल क्लोजिंग में बात हुई थी कि तगड़ी FIIs शॉर्ट कवरिंग होगी। FIIs ने दो दिन में 33,342 शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए जबकि दो दिन में FIIs के नेट शॉर्ट 42,923 कॉन्ट्रैक्ट घटे है। 19 दिसंबर 2024 के बाद सबसे कम शॉर्ट पोजीशन रही, लेकिन 24% लॉन्ग का मतलब अभी भी FIIs बहुत बड़े पैमाने पर शॉर्ट हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या यह 24% यहां से 50% जा सकता है?सोचिए अगर 17% से 24% में इतनी रैली हुई तो 50% में कितनी होगी?

आखिर क्या बदला बाजार में?

आखिर क्या बदला बाजार में? इस सवाल का जवाब देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इस सवाल का 1 सिम्पल जवाब है और वह है बाजार का सेंटीमेंट। इस रैली की नींव रखी गई थी बजट वाले दिन

बजट के बाद रेट कट एक बहुत बड़ा पॉजिटिव था। उसके बाद RBI ने ताबड़तोड़ एक्शन लिए

बाजार को लेकिन हमेशा थोड़ा समय लगता है। सेंटीमेंट इतना खराब था कि बाजार ने अच्छी खबर को नजरअंदाज किया। आखिर बाजार ऐसे लेवल पर पहुंचा जहां वैल्युएशन काफी आकर्षक थे। 21,800-22,000 पर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई है। धीरे-धीरे और लोग इस रैली में जुड़ते गए। जिसके चलते अब बाजार में बड़ा ट्रेंड न्यूट्रल हो चुका है। 23,500 के ऊपर निकले तो बड़ा ट्रेंड पॉजिटिव होगा

50,000 के ऊपर बैंक निफ्टी का बड़ा ट्रेंड पॉजिटिव होगा।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पोजीशनल लॉन्ग सौदों का SL अब 22,700 पर लाएं। खुलते ही खरीदें, पोजीशनल जोड़ने का जोन 22,800-22,850 पर लगाए। सभी लॉन्ग सौदों में अब 22,750 का सख्त SL रखें। 22,750 के नीचे बंद हो तभी निफ्टी को शॉर्ट करने के बारे में सोचें। पहला रजिस्टेंस 22,900-22,950 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,000-23,050 पर है। 23,050 पार हुआ तो 23,200-23,250 तक जा सकते हैं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वहीं बैंक निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 49,600-49,650 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों का SL अब 47,800 से 48,800 पर लाएं।

49,000 तक की हर गिरावट को खरीदें और 48,800 पर स्टॉपलॉस लगाए। अभी के लिए निफ्टी बैंक को शॉर्ट करने की सोचें भी नहीं। FIIs की खरीदारी बढ़ी तो बैंक निफ्टी लीड कर सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top