Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशिया बाजारों में तेजी, फेड के फैसले से पहलेसोना, बॉन्ड यील्ड और क्रूड में हलचल

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशिया बाजारों में तेजी, फेड के फैसले से पहलेसोना, बॉन्ड यील्ड और क्रूड में हलचल

Last Updated on March 19, 2025 9:43, AM by

ग्लोबल बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 60 प्वाइंट ऊपर कामकाज करता नजर आया। डाओ फ्यूचर्स में भी बढ़त है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। इधर फेड के आज रात ब्याज दरों पर फैसले से पहले अमेरिका में दबाव दिखा। नैस्डैक पौने दो परसेंट फिसला है। इस बीच फेड के फैसले से पहले सोने में रिकॉर्ड तेजी आई। COMEX GOLD 3030 डॉलर के करीब पहुंचा है लेकिन क्रूड में 1 परसेंट से ज्यादा का दबाव दिखा। क्रूड 70 डॉलर के करीब आया है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को लगातार दो सत्रों से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। निवेशकों ने फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सतर्कता बरती। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 260.32 अंक या 0.62% गिरकर 41,581.31 पर आ गया, एसएंडपी 500 60.46 अंक या 1.07% गिरकर 5,614.66 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 304.55 अंक या 1.71% गिरकर 17,504.12 पर आ गया।

US बॉन्ड यील्ड

बुधवार के शुरुआती कारोबार में 10-ईयर ट्रेजरी पर मिलने वाली यील्ड 31 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.29 फीसदी पर दिख रही है। वहीं, 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

डॉलर इंडेक्स

बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मामूली बदलाव हुआ। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 103.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फेड पर सबकी नजर

आज अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम है। बाजार को सितंबर में दरों में कटौती की उम्मीद है। फेड ने इस साल 2 कटौती के संकेत दिए थे।

सुस्त पड़ी टेस्ला की रफ्तार

कंपनी का शेयर एक दिन में 5% गिरा है जबकि बीते एक महीने में शेयर 36% गिरा है। शेयर का भाव अपने हाई से 53% गिर चुका हैं। RBC कैपिटल मार्केट ने लक्ष्य घटाया है। ब्रोकर का कहना है कि बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से लक्ष्य घटाया है। BYD ने 5-मिनट चार्जर को लॉन्च किया।

सोना, बॉन्ड यील्ड और क्रूड में हलचल

अमेरिकी के कच्चे तेल का भंडार 46 लाख बैरल बढ़ा है। तेल भंडार बढ़ने से क्रूड की कीमतों में गिरावट आई है। जर्मनी की 10-साल की बॉन्ड यील्ड 2.82% पर पहुंची है। जर्मन संसद में ऐतिहासिक स्पेंडिंग पैकेज पास हुआ। वहीं US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% पर लौटी है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड $3,030 प्रति औंस पर पहुंची है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 39.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 38,030.50 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.69 फीसदी गिरकर 22,118.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 24,746.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,542.94 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top