Uncategorized

सरकार से ऑर्डर मिलते ही भागा Railway PSU का स्टॉक, 9% का तगड़ा उछाल; ₹150 के पार पंहुचा शेयर का भाव

सरकार से ऑर्डर मिलते ही भागा Railway PSU का स्टॉक, 9% का तगड़ा उछाल; ₹150 के पार पंहुचा शेयर का भाव

Last Updated on March 18, 2025 12:10, PM by Pawan

Ircon International Share price:रेलवे पीएसयू कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (ircon International) के शेयरों में मंगलवार (18 मार्च) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर कारोबार के दौरान 8.82% की तेजी के साथ 150.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए ।

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में यह उछाल मेघालय सरकार से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कॉन्ट्रैक्ट (EPC Contract) मिलने की घोषणा के बाद आया है। कॉन्ट्रैक्ट बद्री राय एंड कंपनी (BRC) को मेघालय सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ अर्बन अफेयर्स विभाग की तरफ से मिला है। यह कंपनी एक जॉइंट वेंचर है और इसमें इरकॉन इंटरनेशनल की 24% की हिस्सेदारी है।

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर सुबह 11 बजे बीएसई (BSE) पर 7.85 रुपये या 5.68% की बढ़त लेकर 146.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने ऑल टाइम हाई 352 रुपये से 61% टूट चुका है। पिछले तीन महीने में शेयर में 34.85 और छह महीने में 35.80% की गिरावट आई है।

क्या है प्रोजेक्ट?

इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया कि कंपनी को डायरेक्टरेट ऑफ अर्बन अफेयर्स, मेघालय सरकार की तरफ से EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट बद्री राय एंड कंपनी (BRC) (74%) – Ircon International (26%) जॉइन्ट वेंचर को दिया गया है। यह कॉन्ट्रैक्ट मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में रायटोंग बिल्डिंग, सेक्रेटेरिएट हिल्स में स्थित है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

इरकॉन इंटरनेशनल और बद्री राय एंड कंपनी जॉइंट वेंचर को मेघालय सरकार से न्यू शिलॉन्ग सिटी में नया सचिवालय कॉम्प्लेक्स और कैंपस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का ठेका मिला है। यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा। यह कॉन्ट्रैक्ट 36 महीने या 3 वर्षों में एग्जिक्यूट होने की उम्मीद है।

क्या करती है कंपनी?

Ircon International Limited (Ircon) भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत 1976 में स्थापित एक अग्रणी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है। कंपनी परिवहन बुनियादी ढांचे (Transport Infrastructure) में विशेषज्ञता रखती है और भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम कर चुकी है।

कंपनी रेलवे (नई लाइनें, पुनर्वास/कन्वर्जन, स्टेशन, पुल, सुरंग, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और लोकोमोटिव लीजिंग), हाईवे, ईएचवी सब-स्टेशन परियोजनाएं और मेट्रो रेल प्रणालियों समेत मेट्रो निर्माण सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top