Last Updated on March 18, 2025 10:00, AM by Pawan
Bajaj Finserv News: बजाज ग्रुप के लाइफ और जनरल इंश्योरेंस बिजनेस से जल्द ही एलियांज की विदाई होने वाली है। बजाज फिनसर्व ने 17 मार्च को इससे जुड़ा बड़ा ऐलान किया। बजाज फिनसर्व ने ऐलान किया कि इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर्स बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एलियांज एसई की 26 हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट्स कर लिया है। यह एग्रीमेंट करीब 24180 करोड़ रुपये (283 करोड़ डॉलर) का है। इस खरीदारी से बजाज ग्रुप की बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 100 फीसदी हो जाएगी जोकि अभी 74 फीसदी है। हालांकि अभी इसे सीसीआई और इरडा जैसे नियामकों से भी मंजूरी लेनी होगी।
बजाज फिनसर्व के इस फैसले का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। आज बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 1.77 फीसदी उछलकर 1905.00 रुपये पर पहुंच गया। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1419.00 रुपये और 27 सितंबर 2024 को 2029.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था।
किस भाव पर हुआ है एग्रीमेंट?
बजाज ग्रुप ने एलियांज की हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट कर लिया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस की होल्डिंग के लिए बजाज ग्रुप 13,780 करोड़ रुपये और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की होल्डिंग के लिए 10,400 करोड़ रुपये का पेमेंट करेगा। इस प्रकार बजाज ग्रुप और एलियांज के बीच की 24 वर्ष पुरानी साझेदारी खत्म होने वाली है और यह वित्त वर्ष उनके साथ का आखिरी होगा।
Bajaj Finserv और Allianz के लिए अब आगे क्या?
बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज ने कहा कि बजाज और एलियांज का सफर काफी शानदार रहा और बेहतरीन सॉल्वेंसी मार्जिन बनाए रखा और मिलकर 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक प्रीमियम जुटाया। अब आगे को लेकर संजीव बजाज का कहना है कि दोनों कंपनियों में अकेले मालिकाना हक होने का फायदा उठाया जाएगा और ग्रोथ में तेजी लाई जाएगी। वहीं एलियांज का कहना है कि वर्ष 2047 तक सभी को बीमा के लक्ष्य के साथ भारत में और पूंजी निवेश करेगी। जर्मन कंपनी एलियांज का कहना है कि बजाज के साथ ज्वाइंट वेंचर में हिस्सेदारी बेचने पर जो पैसे मिलेंगे, उससे भारत में ही नए मौकों में निवेश पर विचार किया जाएगा।