Last Updated on March 18, 2025 7:50, AM by
MARCH 18, 2025 / 7:29 AM IST
Stock Market Live Updates: सोने और क्रूड में मजबूती कायम
आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक से पहले सोने में अच्छी चमक रही। 3000 डॉलर के ऊपर कॉमेक्स गोल्ड बरकरार है। उधर, क्रूड में भी मजबूती देखने को मिल रही है। चीन के आर्थिक आंकड़े से कच्चे तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद है। ब्रेंट 71 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है ।