Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद मिला ऑर्डर, ₹78 वाले इस PSU Stock पर कल रखें नजर | Zee Business

बाजार बंद होने के बाद मिला ऑर्डर, ₹78 वाले इस PSU Stock पर कल रखें नजर | Zee Business

Last Updated on March 17, 2025 17:43, PM by

 

PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NBCC ने कहा कि उसने 44.62 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह वर्क ऑर्डर महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर रूरल इंडस्ट्रियलाइजेशन यानी MGIRI वर्धा से मिला है. एनबीसीसी एक नवरत्न कंपनी है जो सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. आज यह शेयर 78 रुपए पर फ्लैट बंद हुआ.

NBCC Share Price Analysis

पिछले कुछ समय से शेयर में गिरावट है. अगस्त 2024 में शेयर ने 140 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह आधा होकर 3 मार्च को 71 रुपए तक फिसला था. वहां से लगातार शेयर में तेजी रही है और अपट्रेंड देखा जा रहा है. पिछले 13 सालों में 8 बार इस स्टॉक ने मार्च के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत पॉजिटिव रिटर्न 10.5% रहा है. इस महीने में शेयर ने अब तक 7% का रिटर्न दिया है. पिछले साल मार्च के महीने में -12% का रिटर्न दिया है. ऐसे में शेयर पर नजर रख सकते हैं.

NBCC Order Book

कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. 10 फरवरी के आधार पर FY25 में कंपनी को स्टैंडअलोन आधार पर 39600 करोड़ रुपए और कंसोलिडेटेड आधार पर 47150 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जो हिस्टोरिक है. 31 दिसंबर 2024 के आधार पर स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक करीब 82000 करोड़ रुपए और कंसोलिडेटेड आधार पर यह 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है. FY26 में कंपनी 25000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने की उम्मीद लगा रही है.

93% रेवेन्यू PMC सेगमेंट से आता है

NBCC एक सिविल इंजीनियरिंग कंपनी है जो 3 अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है. यह कंपनी PMC यानी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी,  EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करती है. PMC से कंपनी का मैक्सिमम यानी 92-93% रेवेन्यू आता है.

(डिस्‍क्‍लेमर:  यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है.  ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं.  निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top