Last Updated on March 17, 2025 17:15, PM by Pawan
Transformers and Rectifiers Share Price: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) के शेयर सोमवार को इंट्राडे में बीएसई पर 8 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा आर्डर मिलने के बाद आया है।
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (GETCO) से 726 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी को ये ऑर्डर ऑटो ट्रांसफॉर्मर्स और बस रिएक्टर्स की सप्लाई के लिए मिले हैं। कंपनी के रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह काम लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी होने की तारीख से 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।
कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह ऑर्डर सामान्य कारोबारी गतिविधियों का हिस्सा है और इससे संबंधित पक्ष लेन-देन (related party transactions) के अंतर्गत नहीं आता है। इस डील से कंपनी को ऊर्जा ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी।
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स शेयर हिस्ट्री
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर पिछले एक महीने में 10.10% चढ़ चुके हैं। हालांकि, पिछले तीन महीने में शेयर 190% गिर चुका है। वहीं, छह महीने में शेयर 75% चढ़ा है। जबकि एक साल में स्टॉक ने 227% और बीते दो साल में 363% का रिटर्न दिया है।