Markets

Adani ग्रुप के शेयर से मिल सकता है 40% रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, दिया 1200 रुपये का टारगेट

Adani ग्रुप के शेयर से मिल सकता है 40% रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, दिया 1200 रुपये का टारगेट

Last Updated on March 13, 2025 10:21, AM by

Adani Green Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों पर अपनी कवरेज शुरू की है। उसने इस शेयर को ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,200 रुपये तय किया है। यह गुरुवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 40 फीसदी तेजी का अनुमान जताता है। हालांकि, यह टारगेट प्राइस अभी भी स्टॉक के हालिया उच्चतम स्तर 2,154 रुपये से काफी नीचे है।

अदाणी ग्रीन की ग्रोथ पोटेंशियल

मैक्वेयरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अदाणी ग्रीन भारत में एनर्जी ट्रांजिशन की अगुआई कर रही है और कंपनी ने वित्त वर्ष 2030 तक 50 गीगावॉट (GW) क्षमता को हासिल करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल इसकी कुल क्षमता 12 GW है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) अगले पांच सालों में 25% CAGR की दर से बढ़ेगा।

कैपेक्स और कैश फ्लो का संतुलन

 

Macquarie ने कहा कि भारी कैपिटल एक्सपेंडिचर के बावजूद, कंपनी के स्थिर कैश फ्लो की स्थिति मजबूत बनी रहेगी। हालांकि, हाल के दिनों में पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) टैरिफ में गिरावट देखी गई है, लेकिन ऊंचे-टैरिफ वाले मर्चेंट कैपेसिटी के बढ़ते हिस्से से इसकी भरपाई हो रही है।

Macquarie का अनुमान है कि Adani Green वित्त वर्ष 2030 तक कुल $1.8 अरब डॉलर का ऑपरेटिंग कैश फ्लो जेनरेट कर सकती है, जबकि इस अवधि में इसका कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च 10 अरब डॉलर से अधिक का हो सकता है। हालांकि इस भारी निवेश के बावजूद, मैक्वेयरी को उम्मीद है कि Adani Green का नेट डेट-टू-EBITDA रेशियो वित्तीय वर्ष 2030 तक कम होकर 5x तक आ सकता है, जो फिलहाल 7x है।

एनालिस्ट्स की राय

फिलहाल अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों 5 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 4 ने इस शेयर को “Buy” की रेटिंग दी है, जबकि 1 एनालिस्ट्स ने इसे “Sell” की सलाह दी है। इन एनालिस्ट्स के औसत टारगेट प्राइस के आधार पर स्टॉक में 50% तक की बढ़त की संभावना जताई गई है।

शेयर का प्रदर्शन

गुरुवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.7% चढ़कर 854.9 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि, यह अब भी अपने 2,154 रुपये के शिखर से करीब 60% नीचे कारोबार कर रहा है। साल 2025 में अब तक स्टॉक 18% गिर चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top