Markets

Trade setup for today : निफ्टी के 22700 से नीचे बने रहने तक जारी रह सकता है कंसोलीडेशन, यह बाधा पार होने पर आएगी तेजी

Trade setup for today : निफ्टी के 22700 से नीचे बने रहने तक जारी रह सकता है कंसोलीडेशन, यह बाधा पार होने पर आएगी तेजी

Last Updated on March 13, 2025 10:22, AM by

Market Trade setup: निफ्टी ने सीमित दायरे में कारोबार करते हुए नुकसान की भरपाई की और 12 मार्च को 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कुल मिलाकर,निफ्टी लगभग एक सप्ताह से 22,300-22,700 की सीमा में अटका हुआ है। एक साफ दिशा पकड़ने के लिए निफ्टी को इस रेंज को किसी भी तरफ से तोड़ने की जरूर है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 22,300 के नीचे जाता है तो तेज बिकवाली का दबाव संभव है। ऐसे में निफ्टी 22,000-21,800 तक फिसल सकता है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 22,700 से नीचे बना रहेगा तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। वहीं इस लेवल से ऊपर बने रहने पर 23,000 की ओर मजबूत उछाल के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि निकट भविष्य में इसकी संभावना कम लगती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

 

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,365, 22,306 और 22,211

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,554, 22,612 और 22,707

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 48,185, 48,274, और 48,418

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 47,897, 47,808, और 47,664

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,290, 50,282

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,872, 46,078

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 1.33 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 1 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 49,000 स्ट्राइक पर 18.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

48,000 की स्ट्राइक पर 14.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 14 अंक से नीचे और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया। ये बुल्स के लिए अनुकूल स्थिति है। हालांकि,बुल्स को अधिक बेहतर महसूस करने के लिए इसे इस देन से नीचे बने रहने की आवश्यकता है। कल यह 2.7 प्रतिशत गिरकर 13.69 पर आ गया।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 12 मार्च को गिरकर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.09 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बीएसई, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, सेल

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top