Last Updated on March 13, 2025 3:33, AM by Pawan
RBI Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि वह 100 रुपये और 200 रुपये के नए बैंक नोट जारी करेगा। RBI के ऐलान से ज्यादातर ग्राहक इस बार को लेकर कन्फ्यूज है क्या 100 रुपये और 200 रुपये के पुराने नोट नहीं चलेंगे? दरअसल, अब नए नियुक्त हुए गवर्नर श्री संजय मल्होत्रा के साइन वाले नोट जारी होंगे। ये नोट महात्मा गांधी (New Series) सीरीज के तहत जारी किए जाएंगे।
पुराने नोट भी मान्य होंगे
आरबीआई ने साफ किया है कि पुराने 100 रुपये और 200 रुपये के नोट पहले की तरह वैलिड रहेंगे और उनका चलन जारी रहेगा। नए नोटों का डिजाइन मौजूदा नोटों की तरह ही रहेगा। केवल गवर्नर के हस्ताक्षर का बदलाव होगा।
रूटीन प्रोसेस के तहत जारी होंगे नए नोट
आरबीआई समय-समय पर मौजूदा गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नए नोट जारी करता है। ताकि, मौद्रिक प्रणाली में निरंतरता बनी रहे। ये नए नोट जल्द ही प्रचलन में लाए जाएंगे।
