Markets

Gainers & Losers: EaseMyTrip और Infosys समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: EaseMyTrip और Infosys समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Last Updated on March 12, 2025 23:15, PM by Pawan

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज मार्केट ने संभलने की काफी कोशिश की। घरेलू मार्केट में आज इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 73,598.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 22,329.55 तक आ गया था। हालांकि दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 72.56 प्वाइंट्स यानी 0.10% फिसलकर 74029.76 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.12% यानी 27.40 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22470.50 पर बंद हुआ है यानी मार्केट ने काफी हद तक रिकवरी की कोशिशें की। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Indusind Bank । मौजूदा भाव: ₹684.70 (+4.38%)

प्रमोटर अशोक हिंदुजा के इस बयान कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर पूरी तरह सपोर्ट किया जाएगा, इंडसइंड बैंक के शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला। इंट्रा-डे में यह 6.35% उछलकर ₹697.60 पर पहुंच गया। आज सेंसेक्स का यह टॉप गेनर है।

Indigo । मौजूदा भाव: ₹4716.00 (+1.21%)

इंडिगो ने 30 मार्च 2025 से बेंगलुरु और थाईलैंड के क्राबी के बीच हर दिन सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान किया तो शेयर भी उछल गए और इंट्रा-डे में 1.83% उछलकर ₹4745.15 पर पहुंच गए। इंडिगो की यह सर्विस शुरू होने के बाद मुंबई के बाद क्राबी से सीधे जुड़ने वाला बेंगलुरू दूसरा भारतीय शहर बन जाएगा।

EaseMyTrip । मौजूदा भाव: ₹12.53 (+2.70%)

सीनियर सिटीजंस के लिए खास ट्रैवल सर्विसेज मुहैया कराने के लिए ईजमायट्रिप ने सुकून अनलिमिटेड के साथ साझेदारी की तो शेयर भी इंट्रा-डे में 3.03% उछलकर ₹12.57 पर पहुंच गए। सुकून साझेदारी के तहत अनलिमिटेड वेलनेस सर्विसेज मुहैया कराएगी।

Tata Motors। मौजूदा भाव: ₹668.45 (+3.18%)

टाटा मोटर्स के सीएफओ ने कहा कि जगुआर लैंड रोवर मार्च तिमाही में 10 फीसदी के ईबीआईटी मार्जिन के लक्ष्य को हासिल कर लेगी और वित्त वर्ष के आखिरी तक नेट डेट फ्री हो जाएगी। इसके अलावा सीएफओ ने कहा कि अमेरिकी मार्केट में कारोबार अच्छा चल रहा है और जगुआर लैंड रोवर के जरिए चीन में कारोबार आउटपरफॉरमेंस कर रहा है। इससे शेयरों को सपोर्ट मिला और आज इंट्रा-डे में यह 3.70% उछलकर ₹671.80 पर पहुंच गया।

Waaree Renewable । मौजूदा भाव: ₹814.30 (+1.43%)

एक कंसोर्टियम के हिस्से के तौर पर ₹740.06 करोड़ का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला तो वारी रिन्यूएबल टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4% उछलकर ₹835.00 पर पहुंच गए। इस प्रोजेक्ट पर 18 महीने के भीतर काम पूरा करना है।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

Zomato । मौजूदा भाव: ₹205.45 (-1.23%)

एनएसई पर ₹204.91 प्रति शेयर ₹52.72 करोड़ के शेयरों की ब्लॉक डील के चलते जोमैटो के शेयर इंट्रा-डे में 3.17% टूटकर ₹201.40 पर आ गए।

Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹7.08 (-3.54%)

Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹324.80 (-4.89%)

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं लाने का ऐलान किया तो वोडा आइडिया और इंडस टावर्स को शॉक लग गया। इंट्रा-डे में वोडा आइडिया के शेयर 6.40% टूटकर ₹6.87 और इंडस टावर्स के शेयर 7.82% फिसलकर ₹314.80 पर आ गए।

PG Electroplast । मौजूदा भाव: ₹851.00 (-4.67%)

महाराष्ट्र के जीएसटी डिपार्टमेंट ने पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कंपनी और यूनिट फैसिलिटीज की जांच शुरू की तो शेयर सहम गए और इंट्रा-डे में 5.44% टूटकर ₹844.15 पर आ गए।

Paradeep Phosphates । मौजूदा भाव: ₹91.03 (-0.34%)

पारादीप फॉस्फेट्स ने गोवा में अपने अमोनिया और यूरिया प्रोडक्शन फैसिलिटीज को बंद करने का ऐलान किया तो शेयर भी इंट्रा-डे में 0.59% फिसलकर ₹90.80 पर आ गए।

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1589.60 (-4.28%)

मॉर्गन स्टैनले ने रेटिंग को ओवरवेट से डाउनग्रेड कर इक्वल-वेट किया और टारगेट प्राइस घटाकर ₹2150 से घटाकर ₹1740 कर दिया तो इंफोसिस के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.81% टूटकर ₹1564.15 पर आ गए। ब्रोकरेज फर्म का यह रुझान ग्रोथ सुस्त होने और भारतीय आईटी सर्विसेज सेक्टर में वैल्यूएशन के दबाव के चलते है।

(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top