Uncategorized

Stock Market Today: 6 महीने के निचले स्तर पर अमेरिकी बाजार, दिख सकता है भारतीय बाजार पर भी असर, समझें कारण

Stock Market Today: 6 महीने के निचले स्तर पर अमेरिकी बाजार, दिख सकता है भारतीय बाजार पर भी असर, समझें कारण

Last Updated on March 12, 2025 10:53, AM by Pawan

 

Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पहले कनाडा से आयातित स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने का फैसला लिया, लेकिन मात्र 6 घंटे में इसे वापस भी ले लिया. इसके अलावा, कनाडा से आयातित बिजली पर 25% सरचार्ज का फैसला भी पलट दिया गया, जिससे टैरिफ वॉर पर अमेरिका का नरम रुख साफ नजर आया.

डॉलर हो रहा कमजोर

टैरिफ वॉर के झटकों से अमेरिकी शेयर बाजार दबाव में आ गए. डाओ जोंस करीब 500 अंक टूटा और नैस्डैक 30 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, ट्रंप के यू-टर्न के बाद डाओ फ्यूचर्स में 75 अंकों की मजबूती दिखी. GIFT निफ्टी 22,550 के करीब सपाट रहा, जबकि जापानी बाजार निक्केई 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स भी चार महीने के निचले स्तर 103.50 के नीचे आ गया.

सोना-चांदी और कच्चे तेल में तेजी 

डॉलर में कमजोरी के चलते सोने और चांदी में मजबूती देखने को मिली. सोना 20 डॉलर बढ़कर 2,920 डॉलर के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी ढाई प्रतिशत चढ़कर 33 डॉलर के ऊपर निकल गई. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपये उछलकर ₹86,100 और चांदी 1,700 रुपये बढ़कर ₹98,100 के पार पहुंच गई. कच्चा तेल भी 1% की तेजी के साथ 70 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है.

फोकस में रहेंगी ये खबरें

    • कंपनियों के लिए राइट्स इश्यू से फंड जुटाना अब आसान होगा. SEBI ने इसकी समयसीमा 126 दिन से घटाकर 23 दिन कर दी है. नए नियम 7 अप्रैल से लागू होंगे.

 

    • Bharti Airtel ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX से करार किया है, जिसके तहत भारत में एयरटेल ग्राहकों को Starlink के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी.

 

    • दिसंबर में Vodafone Idea ने 17 लाख ग्राहक गंवाए, जबकि Jio ने 39 लाख और Airtel ने 10 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े.

 

    • आज फरवरी की रिटेल महंगाई और जनवरी के IIP ग्रोथ के आंकड़े जारी होंगे. अनुमान है कि खुदरा महंगाई 4% पर आ सकती है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top