Last Updated on March 12, 2025 8:24, AM by Pawan
नई दिल्ली: देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ एसडी शिबुलाल की बेटी श्रुति शिबुलाल ने मंगलवार को कंपनी के 494 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह सौदा खुले बाजार में हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार इन्फोसिस की प्रमोटर श्रुति शिबुलाल ने बेंगलुरु की इस आईटी कंपनी के 29,84,057 शेयर खरीदे। हर शेयर की औसत कीमत 1,657 रुपये रही।इससे कुल सौदे की कीमत 494.46 करोड़ रुपये हुई। इसी बीच, एसडी शिबुलाल के परिवार के सदस्य गौरव मनचंदा ने इतने ही शेयर उसी कीमत पर बेच दिए। मंगलवार को एनएसई पर इन्फोसिस के शेयर 2.02 प्रतिशत गिरकर 1,667 रुपये पर बंद हुए। बीएसई पर यह 2.48% की गिरावट के साथ 1660.60 रुपये पर बंद हुआ। इसका 62 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,006.80 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,359.10 रुपये है। इन्फोसिस 6,89,602.97 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारत की छठी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है।
शेयर मार्केट का हाल
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 12.85 अंक की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 451.57 अंक तक लुढ़क कर 73,633.60 अंक तक आ गया था। निफ्टी 37.60 अंक बढ़कर 22,497.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे। दूसरी ओर सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन में तेजी रही।