Last Updated on March 11, 2025 20:20, PM by Pawan
Nifty Chemicals Index: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नया सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स (Nifty Chemicals Index) लॉन्च किया है. एनएसई के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह इंडेक्स निफ्टी 500 इंडेक्स के तहत आने वाले केमिकल सेक्टर के स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा.
क्या है निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स?
निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स (Nifty Chemicals Index) में केमिकल क्षेत्र के शीर्ष 20 स्टॉक शामिल होंगे, जिनका चयन उनके छह महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार कर रहे केमिकल शेयरों को इस इंडेक्स में प्राथमिकता दी जाएगी.
इंडेक्स में प्रत्येक स्टॉक का वेटेज उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैप द्वारा निर्धारित किया जाएगा. संतुलन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्टॉक का वेटेज 33% पर सीमित रहेगा. वहीं, शीर्ष तीन स्टॉक का संयुक्त वेटेज 62% तक सीमित रहेगा
यह नया इंडेक्स एसेट्स मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा और संभवतः इससे पैसिव इन्वेस्टमेंट फंड जैसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), इंडेक्स फंड और स्ट्रक्चर्ड उत्पादों द्वारा ट्रैक किया जाएगा. इस इंडेक्स के लिए बेस डेट 1 अप्रैल, 2005 निर्धारित की गई है, जिसका बेस वैल्यू 1,000 है. फाइनेंशियल इंडेक्स में, बेस डेट समय के साथ इंडेक्स वैल्यू में परिवर्तन को ट्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में काम करती है.
F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर बड़ा फैसला
इससे पहले, एनएसई ने फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत सभी एनएसई इंडेक्सों की एक्सपायरी ‘महीने के आखिरी सोमवार’ को होगी. एनएसई ने कहा कि यह फैसला 3 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा.
इसके अलावा एनएसई की ओर से निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी को गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया गया है. साथ ही एक्सचेंज ने निफ्टी के तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट को भी गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया है. मौजूदा समय एनएसई के सभी सूचकांकों के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार को होती है.