Last Updated on March 12, 2025 8:02, AM by
100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
मार्केट में गिरावट के बावजूद कई शेयर मल्टीबैगर बने हुए हैं। शेयर मार्केट में गिरावट का इनके ऊपर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है। कई शेयर तो ऐसे हैं जिनमें अपर सर्किट लग रहा है। ऐसे शेयरों ने 6 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं कुछ तो ऐसे हैं जिनका रिटर्न 200, यहां तक कि 300 फीसदी से भी ज्यादा पहुंच गया है। हम आपको ऐसे चार शेयर के बारे में बता रहे हैं जिनका रिटर्न 6 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रहा है।
JSW Holdings Ltd
इस शेयर में पिछले काफी समय से तेजी आ रही है। 6 महीने पहले इसकी कीमत 7688 रुपये थी। मंगलवार को यह शेयर 18775 रुपये पर बंद हुआ। इसने 6 महीनों में करीब 150% रिटर्न दिया है। हालांकि मंगलवार को इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इसके बाद भी यह हाई रिटर्न देने वाले शेयरों में शामिल है। बात अगर एक साल की करें तो इसका रिटर्न करीब 170 फीसदी रहा है।
Laxmi Goldorna House Ltd
6 महीने में भी इस शेयर का रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है। 6 महीने पहले इसकी कीमत 270 रुपये थी। मंगलवार को यह 625 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ। मंगलवार को इसमें एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। ऐसे में इस शेयर ने इन 6 महीनों में निवेशकों को करीब 131 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 80 फीसदी से कुछ ज्यादा रहा है।
Norben Tea & Exports Ltd
इस शेयर ने भी रिटर्न के मामले में धूम मचाई हुई है। हालांकि पिछले दो दिनों में इसमें गिरावट आ रही है। मंगलवार को इसमें 2 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और 49.14 रुपये पर बंद हुआ। 6 महीने में इस शेयर ने जबरदस्त प्रॉफिट दिया है। 6 महीने में इसका रिटर्न 145 फीसदी से ज्यादा रहा है। वहीं बात अगर एक साल की करें तो इतने समय में इसने करीब 290 फीसदी रिटर्न दिया है।
Blue Coast Hotels Ltd
यह शेयर निवेशकों की झोली भर रहा है। हालांकि मंगलवार को इसमें भी गिरावट आई। यह 2 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 49.42 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने में रिटर्न के मामले में यह इन चारों शेयरों में सबसे आगे है। वहीं बात अगर एक साल की करें तो भी इतने समय में यह रिटर्न 400 फीसदी से ज्यादा रहा है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।