Last Updated on March 11, 2025 9:46, AM by Pawan
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार आज 11 मार्च को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सुर्खियों में बने रहे सकते हैं। इन शेयरों में NTPC, सिनजीन इंटरनेशनल, अशोका बिल्डकॉन, अनुपम रसायन, जेनसोल इंजीनियरिंग से लेकर इंडसइंड बैंक तक शामिल हैं।
1. हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)
कंपनी ने 10 मार्च को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। फ्लोर प्राइस 12,112.50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
2. NTPC और NTPC ग्रीन एनर्जी
एनटीपीसी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 96,000 करोड़ रुपये के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों में राज्य में सोलर, विंड और हाइब्रिड स्रोतों पर आधारित परमाणु, पंप हाइड्रो और रिन्यूएबल परियोजनाएं शामिल हैं।
3. सिनजीन इंटरनेशनल (Syngene International)
कंपनी ने अमेरिका में अपनी पहली बायोलॉजिक्स साइट के अधिग्रहण का ऐलान किया है, जो कई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (mAbs) विनिर्माण लाइनों से सुसज्जित है। इसके अलावा, कंपनी अपनी सहायक कंपनी सिनजीन यूएसए इंक में एक या अधिक किस्तों में $56 मिलियन तक का निवेश करेगी।
4. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)
कंपनी को 6 मार्च 2025 से अब तक 843 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें RAF सीकर, वेसल एंड एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक मरम्मत सुविधाएं, रडार अपग्रेडेशन, स्पेयर और सेवाओं आदि के ऑर्डर शामिल हैं। इन ऑर्डर के साथ, मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इसको मिला कुल ऑर्डर 14,567 करोड़ रुपये हो गया है।
5. आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital)
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में राइट्स बेसिस पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के बाद, आदित्य बिड़ला कैपिटल की शेयरधारिता के प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, और आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी हुई है।
6. अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon)
कंपनी को महाराष्ट्र की स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी से 312 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है।
दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला और यश केला के निवेश वाली कंपनी सिंगुलैरिटी AMC ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर HEG की सहयोगी कंपनी भीलवाड़ा एनर्जी में 500 करोड़ रुपये तक निवेश करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
8. अनुपम रसायन इंडिया (Anupam Rasayan India)
इस कंपनी ने एक कोरियाई मल्टीनेशनल कंपनी के साथ 106 मिलियन डॉलर (लगभग 922 करोड़ रुपये) मूल्य के 10-वर्षीय लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।
9. जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering)
प्रमोटरों ने वारंट को इक्विटी में बदल कर जेनसोल में 29 करोड़ रुपये डाले हैं। वारंट को 871 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4,43,934 इक्विटी शेयरों में भुनाया जाएगा।
10. इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)
बैंक ने शेयर बाजार को भेजी एक जानकारी में बताया कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के अन्य एसेट और अन्य लाएबिलिटी खातों से जुड़ी आंतरिक समीक्षा के दौरान कुछ विसंगतियां सामने आई हैं। इसका बैंक के कुल नेटवर्थ पर 2.35 फीसदी का नकारात्मक असर पड़ सकता है। बैंक ने साथ ही कहा कि आंतरिक समीक्षा में मिले तथ्यों की जांच के लिए एक बाहरी एजेंसी भी नियुक्त की गई है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।