Navratna PSU Stock: नवरत्न पीएसयू हाउसिंग एंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (HUDCO) ने सोमवार (10 मार्च) निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. नवरत्न कंपनी (Navratna Company) ने अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 मार्च को हुई बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) सोमवार को 1.78 फीसदी गिरकर 178.95 रुपये पर बंद हुआ है.
HUDCO Dividend: 10.50% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सरकारी कंपनी वाली हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर ₹1.05 यानी 10.50% प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) घोषित किया है. बोर्ड ने 10 मार्च, 2025 को अपनी बैठक में डिविडेंड को मंजूरी दी.
अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए शुक्रवार, 14 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिन में होगा. बता दें कि हुडको एक फाइनेंशियल कंपनी है जो सोशल हाउसिंग एंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. इसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है.
HUDCO Share Price
नवरत्न पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 353.95 रुपये है, जो इसने 12 जुलाई 2024 को बनाया था. स्टॉक का 52 वीक लो 152.65 रुपये है. शेयर अपने हाई से 49.44 फीसदी नीचे है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 35,824.00 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में शेयर 7.45 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि बीते एक महीने में यह 10.66 फीसदी, इस साल अब तक 24.72 फीसदी, 3 महीने में 29.63 फीसदी और पिछले एक साल में 11.61 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 276 फीसदी और 3 वर्ष में 417 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
