Markets

Gensol Share: दस दिनों में 46% लुढ़का शेयर… अब प्रमोटरों ने बेच दी 2.3% हिस्सेदारी, लगा 5% का लोअर सर्किट

Gensol Share: दस दिनों में 46% लुढ़का शेयर… अब प्रमोटरों ने बेच दी 2.3% हिस्सेदारी, लगा 5% का लोअर सर्किट

Last Updated on March 10, 2025 14:36, PM by Pawan

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार 10 मार्च को लगातार 10वें दिन गिरावट जारी रही। कंपनी का शेयरों में 5 का लोअर सर्किट लगा और ये 305.80 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के प्रमोटरों की ओर से 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी (लगभग 9 लाख शेयर) बेचे जाने के बाद आई है। पिछले 10 दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 46 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव करीब 60 फीसदी तक टूट चुका है, जिसने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया “प्रमोटरों ने कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 2.37 प्रतिशत, यानी 900000 शेयर, बेचा है। इसका उद्देश्य लिक्विडिटी को अनलॉक करना है। इससे मिलने वाली राशि को इक्विटी निवेश के जरिए बिजनेस में दोबारा निवेश किया जाएगा।”

बयान में कहा गया है कि प्रमोटर इस बिक्री से मिली राशि के बराबर या उससे अधिक राशि को वारंट सब्सक्रिप्शन राउंड में फिर से निवेश करेंगे। इससे कंपनी को अतिरिक्त ग्रोथ कैपिटल मुहैया होगी। रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी ने बताया, “इस ट्रांजैक्शन के बाद, जेनसोल के प्रमोटर्स अब भी कंपनी में 59.7% की बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं।”

हालांकि, यह कदम उस समय उठाया गया है जब जेनसोल के शेयरों में ताबड़तोड़ गिरावट जारी है। यह गिरावट तब शुरू गुई, जब क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों- CARE और ICRA ने कंपनी की रेटिंग को घटा दिया।

CARE ने 3 मार्च को जेनसोल इंजीनियरिंग की लॉन्ग और शॉर्ट टर्म की बैंक फैसिलिटीज की रेटिंग घटाकर ‘CARE D’ कर दी। ये क्रेडिट रेटिंग उन कंपनियों को दी जाती है, जो डिफॉल्ट कर चुकी होती हैं या डिफॉल्ट करने की कगार पर खड़ी हैं। इसके एक दिन बाद 4 मार्च को ICRA ने भी कथित तौर पर “लोन पेमेंट से जुड़े दस्तावेजों में गड़बड़ी” का हवाला देते हुए रेटिंग को कम किया। हालांकि जेनसोल ने इन फर्जीवाड़े के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह एक इंडिपेंडेंट कमिटी बनाकर इस मामले की जांच करेगी।

इस बीच, कंपनी ने अपने चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) अंकित जैन के इस्तीफे की घोषणा की और उनकी जगह जबिरमहेंदी मोहम्मदरजा आगा को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया। साथ ही, जेनसोल ने 13 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट और फंड जुटाने के विकल्पों पर विचार करने की योजना बनाई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top