Last Updated on March 9, 2025 14:47, PM by Pawan
सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती
सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,134.48 अंक (1.55%) चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी 427.8 अंक (1.93%) की बढ़त के साथ बंद हुआ।
रिलायंस और टीसीएस को बड़ा फायदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 66,985.25 करोड़ रुपये बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप 46,094.44 करोड़ रुपये बढ़कर 13.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस उछाल के चलते टीसीएस एक बार फिर देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
एसबीआई, भारती एयरटेल, आईटीसी को भी बढ़त
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI): मार्केट कैप 39,714.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये
- भारती एयरटेल: 35,276.3 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 9.30 लाख करोड़ रुपये
- आईटीसी: 11,425.77 करोड़ रुपये बढ़कर 5.05 लाख करोड़ रुपये
- आईसीआईसीआई बैंक: 7,939.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8.57 लाख करोड़ रुपये
- हिंदुस्तान यूनिलीवर: 2,819.51 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5.17 लाख करोड़ रुपये
एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इन्फोसिस को नुकसान
हालांकि, इस दौरान कुछ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट भी आई।
- एचडीएफसी बैंक: मार्केट कैप 31,832.92 करोड़ रुपये घटकर 12.92 लाख करोड़ रुपये
- बजाज फाइनेंस: 8,535.74 करोड़ रुपये घटकर 5.20 लाख करोड़ रुपये
- इन्फोसिस: 955.12 करोड़ रुपये घटकर 7.00 लाख करोड़ रुपये
शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में बदलाव
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही, जबकि टीसीएस ने एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची इस प्रकार रही:
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
- एचडीएफसी बैंक
- भारती एयरटेल
- आईसीआईसीआई बैंक
- इन्फोसिस
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- बजाज फाइनेंस
- हिंदुस्तान यूनिलीवर
- आईटीसी
