Last Updated on March 7, 2025 18:51, PM by Pawan
Power Stocks: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (7 मार्च) को कारोबार सपाट रहा. ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर बनी अनिश्चितताओं से निवेशकों ने घरेलू बाजार में जोखिम लेने से परहेज किया जिससे बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में प्रमुख इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुए. सपाट बाजार में पावर जेनरेशन कंपनी Waa Solar के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 5% चढ़कर 73.61 रुपये पर पहुंच गया.
Waa Solar Order
एक्सचेंज फाइलिंग में WAA Solar ने पीएम-कुसुम-सी योजना (PM-Kusum-C Yojana) के तहत पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (PGVCL) के लिए गुजरात में 14.96 MW/21.747 MWp की संचयी क्षमता वाले ग्राउंड-माउंटेड सोलर एनर्जी प्लांट के डेवलपमेंट की घोषणा की. यह प्रोजेक्ट भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन के प्रति WAA Solar की प्रतिबद्धता को उजागर करती है, जो एनर्जी सिक्योरिटी को बढ़ाने में योगदान देती है और देश के स्थिरता उद्देश्यों का समर्थन करती है.
बता दें कि 2009 में स्थापित WAA Solar सोलर एनर्जी उत्पादन और इसके ट्रांसमिशन के बिजनेस में लगी हुई है और पूरी तरह से सरकारी नीतियों पर निर्भर है.
Waa Solar Share Price
WAA Solar का मार्केट कैप 97.66 करोड़ रुपये रुपये है. पावर स्टॉक का 52 वीक हाई 261.80 रुपये है, जो इसने 10 मई 2025 को बनाया था. 52 वीक लो 62.80 रुपये है, जो इसने 4 मार्च 2025 को टच किया है. शेयर अपने हाई से 72% नीचे है. यह शेयर एक साल 49 फीसदी से ज्यादा टूटा है, जबकि पिछले एक महीने में करीब 14 फीसदी गिरा है. वहीं बीते 6 महीने में स्टॉक में 53 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 94 फीसदी का रिटर्न दिया है.
