Last Updated on March 16, 2025 19:07, PM by
Buzzing tocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है।निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 22600 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में निचले स्तर से रिकवरी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऑटो, FMCG और कैपिटल गुड्स में खरीदारी है। निफ्टी ऑटो करीब एक फीसदी मजबूत है। बजाज ऑटो और हीरो मोटो 2-2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन IT, FMCG और PSUs में दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से मेटल में चमक देखने को मिल रही है। हिंद कॉपर तीन फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनरों में शामिल है। हिंडाल्को,वेदांता और टाटा स्टील भी एक से डेढ़ फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
स्टील शेयरों में पिछले दो दिनों से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में स्टील प्रोडक्शन कट से घरेलू कंपनियों को फायदा संभव है। जर्मनी के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के एलान से भी स्टील कंपनियों के लिए सपोर्ट संभव है। स्टील इंपोर्ट पर सरकार सेफगार्ड ड्यूटी लगा सकती है। इस खबर से भी स्टील शेयरों में जोश आया है।
ब्रोकरेज भी स्टील शेयरों पर बुलिश हैं। JP MORGAN ने JSW STEEL पर ओवरवेट क़ल दी है। वहीं, SAIL पर उसने न्यूट्रल कॉल की है। JP MORGAN, TATA STEEL पर भी ओवरवेट है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में भारतीय स्टील शेयरों में तेजी से उछाल आया है। इस सेक्टर को चाइना के NPC की सकारात्मक नितियों, जर्मनी में इंफ्रा फंड की घोषणाओं और भारत सरकार द्वारा सेफगॉर्ड ड्यूटी लगाने की खबरों सपोर्ट मिला है।
पहली नजर में ये खबरें जोश भरने वाली है। लेकिन चीन में स्टील उत्पादन में कितनी कटौती होने वाली है, इस पर स्थितियां साफ नहीं हैं। इसके साथ ही 500 अरब यूरो का जर्मन इंफ्रा इन्वेस्टमेंट 10 साल की अवधि में होगा। मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि भारत में सेफ गॉर्ड ड्यूटी के बारे में जांच पूरी होने में 6-9 महीने लग सकते हैं। हमें इन बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए।