Last Updated on March 17, 2025 10:20, AM by Pawan
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (7 मार्च) को ग्लोबल बाजारों सें कमजोर संकेत आ रहे हैं. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाजार को लेकर कुछ बयान दिए जाए टेंशन और बढ़ा सकता है. टैरिफ वॉर की टेंशन में वैसे ही कल अमेरिकी बाजार फिर लुढ़क गए. उठापटक के बीच डाओ सवा चार सौ अंक फिसला तो नैस्डैक करीब 500 अंक टूटकर 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. फरवरी के हाई से नैस्डैक 10 परसेंट लुढ़का है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ 427 अंक, नैस्डैक 483 अंक टूटा
-
- मेक्सिको, कनाडा को 2 अप्रैल तक कुछ और राहत
-
- डॉलर इंडेक्स इंट्राडे में 104 के नीचे तक फिसला
-
- कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन $70 के नीचे
-
- FIIs: कैश में जितना बेचा उससे ज्यादा वायदा में खरीदा
अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के कुछ और प्रोडक्ट्स पर 2 अप्रैल तक टैरिफ टाला लेकिन चीन को कोई राहत नहीं दी. ट्रंप ने कहा कि शेयर बाजार की गिरावट पर हमारा ध्यान नहीं, टैरिफ से अमेरिका मजबूत बनेगा.
इस बीच आज सुबह GIFT निफ्टी 60 अंक गिरकर 22550 के पास दिखा तो डाओ फ्यूचर्स 100 अंक चढ़ा था. निक्केई 750 अंक लुढ़क गया था. डॉलर इंडेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी थी. 4 महीने में पहली बार इंट्राडे में 104 के नीचे फिसला था. कच्चा तेल लगातार 4 दिन गिरने के बाद 70 डॉलर के नीचे सपाट था. सोना 10 डॉलर गिरकर 2915 डॉलर के पास तो चांदी 33 डॉलर के ऊपर सुस्त था. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 86,100 के पास तो चांदी 600 रुपए उछलकर 98200 के ऊपर बंद हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
