Last Updated on March 4, 2025 22:43, PM by Pawan
दिलचस्प रूप से 5 फरवरी से अब तक के पिछले 19 कारोबारी सत्रों में निफ्टी सिर्फ एक बार चढ़ा है और 17 फरवरी को इसमें महज 30 अंक यानी 0.13 फीसदी का इजाफा हुआ था। इस बीच, सेंसेक्स पिछले 19 सत्रों के दौरान तीन मौकों पर बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। 30 शेयरों वाला इंडेक्स 96 अंकों की गिरावट के साथ 72,990 पर बंद हुआ। अपने सर्वोच्च स्तर से सेंसेक्स करीब 13,000 अंक यानी 15 फीसदी नीचे है।
निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी माइक्रोकैप 250 समेत व्यापक बाजार के सूचकांक मंदड़ियों के बाजार में हैं और इनमें सर्वोच्च स्तर से करीब 20-20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पिछले महीने निफ्टी ने लागातार पांचवें महीने नुकसान दर्ज किया था।
