Last Updated on March 4, 2025 11:33, AM by Pawan
प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII/FPI) 3 मार्च को नेट सेलर रहे। इन्होंने कल 4,788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 8,790 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट बॉयर रहे। 3 मार्च के कारोबारी सत्र के दौरान,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 17,344 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,553 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक ने 9,846 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,634 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस वर्ष अब तक एफआईआई 1.51 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 1.6 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की है।
3 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बदलाव के साथ बंद हुए। तेल और गैस के साथ फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी ने निफ्टी पर दबाव डाला। लेकिन आईटी शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। ग्लोबल ट्रेड से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट खराब रहा जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इंडेक्स कल 1996 के बादकी सबसे लंबे मासिक गिरावट के बाद वापसी की कोशिश करते हुए बढ़त के साथ खुले थे। डोमेस्टिक ग्रोथ में तेज उछाल ने कुछ समय के लिए बादार का उत्साह बढ़ाए रखा। लेकिन लगातार बनी ग्लोबल अनिश्चितताओं के काऱण बाजार की शुरुआती बढ़त गायब हो गई।
ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला। जिसमें बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी आईटी में 0.8 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। आरआईएल, ओएनजीसी और आईजीएल ने बाजार पर दबाव बनाया। बेंचमार्क इंडेक्सों में शामिल दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज 3 फीसदी गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक बैटरी सेल प्लांट लगाने में देरी के कारण रिलायंस न्यू एनर्जी पर जुर्माना लगने का खतरा है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी के देखते हुए बाजार में सतर्कता का रुख बना हुआ है। 21,800-22,000 के जोन में निफ्टी के लिए सपोर्ट है। बाजार में स्पष्टता आने तक निफ्टी को सेकर सतर्क रुख अपनाने की सलाह है। आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
