Uncategorized

शेयर बाजार के करेक्शन ने रुलाया, Nifty FMCG Index का घट गया वेटेज; 14 साल के Low पर पहुंचा

शेयर बाजार के करेक्शन ने रुलाया, Nifty FMCG Index का घट गया वेटेज; 14 साल के Low पर पहुंचा

Last Updated on February 25, 2025 14:56, PM by Pawan

 

FMCG Index: घरेलू शेयर बाजार में पिछले 5 महीनों से करेक्शन जारी है. गिरावट लगातार रही है और बीच-बीच में हमने बड़ा क्रैश भी देखा है और जाहिर इसका असर ब्रॉडर मार्केट्स में भी दिखा है. बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक गिरावट आई है. इसके साथ ही कई सेक्टोरल इंडेक्स भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. और सबसे ज्यादा ध्यान FMCG इंडेक्स पर है, क्योंकि बाजार की गिरावट में अकसर ये सेक्टर बाजार को डिफेंड करते हैं, लेकिन इस बार के करेक्शन में FMCG Stocks ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं, जिसके चलते निफ्टी का ये इंडेक्स 2011 के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

FMCG सेक्टर कमजोर

गिरते बाजार में FMCG सेक्टर कमजोर हुआ है और  निफ्टी में वेटेज 2011 के स्तर पर पहुंच गया है. गिरते बाजार के बीच FMCG सेक्टर की निफ्टी में वेटेज 9.5% तक गिर गई है, जो 2011 के बाद का सबसे निचला स्तर है. सितंबर 2024 में यह 10.4% थी, लेकिन उसके बाद से NIFTY FMCG इंडेक्स में 20% से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. साल 2025 में अब तक FMCG इंडेक्स 8% से ज्यादा कमजोर हो चुका है. इंडेक्स अपने 52-वीक हाई से 20% नीचे चल रहा है, जिससे सेक्टर में निवेशकों की चिंता बढ़ रही है.

कोविड के दौरान FMCG इंडेक्स की मजबूती

कोविड महामारी के दौरान FMCG सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसकी वेटेज 14.5% तक पहुंच गई थी. यह 6 सालों के उच्चतम स्तर पर था, लेकिन अब दबाव में आ चुका है. FY23 में FMCG सेक्टर की वेटेज बढ़ी थी, लेकिन हालिया गिरावट ने सेक्टर को कमजोर कर दिया है.

क्या आगे सुधार होगा?

बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद FMCG सेक्टर में लंबी अवधि में स्थिरता बनी रहती है. हालांकि, इस समय गिरते बाजार के चलते निवेशकों की दिलचस्पी दूसरे सेक्टर्स में ज्यादा दिख रही है. निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर सतर्क रहने और लंबी अवधि की रणनीति अपनाने की सलाह मिल रही है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top