Last Updated on February 25, 2025 9:54, AM by Pawan
Bonus Share: आयरन और स्टील बनाने वाली कंपनी प्रधान लिमिटेड (Pradhan Limited) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ स्टॉक स्प्लिट का डबल तोहफा दिया है। कंपनी ने पहले बोनस शेयर का ऐलान किया था। इसके बाद रिकॉर्ड डेट तय करने के लिए हुई बैठक में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा कर दी है।
बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने सोमवार (24 फरवरी) को यह घोषणा की। इसके अनुसार, कंपनी ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू 10 इक्विटी शेयरों में बांटेगी।
1 पर 2 शेयर मुफ्त देगी कंपनी
प्रधान लिमिटेड ने हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का भी घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 7 मार्च, 2025 फाइनल की है। बोनस इश्यू का रेश्यो 2:1 है।
कंपनी ने बीएसई फिलिंग में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि कंपनी ने शुक्रवार, 21 फरवरी, 2025 को पोस्टल बैलट के जरिए प्राप्त शेयरधारकों की मंजूरी के अनुसार, इन मामलों के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लेकर शुक्रवार, 07 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फाइनल किया है।”
सोमवार के शेयर बाजार सेशन के बाद प्रधान लिमिटेड के शेयर 4.94 प्रतिशत बढ़कर ₹16.99 पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह ₹16.19 था। कंपनी ने 24 फरवरी को बाजार के चलने के दौरान स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा की थी।
लिस्टिंग के बाद 500% रिटर्न दे चुका है शेयर
बता दें कि प्रधान लिमिटेड के शेयर घरेलू बाजारों में 2000 के दशक की शुरुआत में लिस्ट होने के करीब 494% का रिटर्न दे चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से स्टॉक पर भरी दबाव देखा गया है। स्टॉक पिछले पांच साल में लगभग 60% टूट चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर में 63% की गिरावट आई है।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, आयरन और स्टील के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने शेयर 29, अगस्त 2024 को 53.27 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, 20 फरवरी 2025 को शेयर 15.43 रुपये के अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया था। कंपनी का बीएसई पर टोटल मार्केट कैप 57.47 करोड़ रुपये है।
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट ?
आसाब भाषा में समझाए तो मान लीजिए आपके पास किसी कंपनी के 5 शेयर हैं और शेयरों को मौजूदा भाव 10 रुपये है। कंपनी ने 1:5 बोनस शेयर का ऐलान किया है। ऐसे में आपको 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयरों की कीमत स्टॉक स्प्लिट के रेश्यो के अनुसार घट जायेगी और इस स्थिति में यह घटकर 2 रुपये प्रति शेयर रह जाएगी।
