Last Updated on February 24, 2025 14:48, PM by Pawan
SBI Life Interim Dividend 2025 Record Date: एसबीआई लाइफ ने आज इस वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड से जुड़ा ऐलान किया तो शेयरों में खरीदारी का रुझान लौटा। हालांकि बिकवाली के माहौल में यह संभल नहीं पाया और अभी भी दबाव में बना हुआ है। एसबीआई लाइफ दिसंबर तिमाही के नतीजे पहले ही जारी कर चुकी है। अब बारी डिविडेंड की है। फिलहाल बीएसई पर इसके शेयर 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1482.30 रुपये के भाव (SBI Life Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1476.50 रुपये तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1307.00 रुपये पर था जिससे तीन ही महीने में यह 48 फीसदी उछलकर यह 3 सितंबर 2024 को 1935.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था।
क्या है SBI Life के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट?
एसबीआई लाइफ ने आज सोमवार 24 फरवरी को ऐलान किया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 28 फरवरी को बैठक है। इस बैठक में अंतरिम बैठक से जुड़े प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी ली जाएगी। प्रति शेयर कितना डिविडेंड मिलेगा, इस पर अभी खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन रिकॉर्ड डेट फिक्स हो चुका है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2025 फिक्स की गई है।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 71 फीसदी उछलकर 550.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे नेट प्रीमियम इनकम में 11 फीसदी की शानदार ग्रोथ से अच्छा सपोर्ट मिला। एसबीआई लाइफ को दिसंबर तिमाही में 24,828 करोड़ रुपये का नेट प्रीमियम हासिल हुआ। नए बिजनेस से प्रीमियम 14 फीसदी उछलकर 1,446.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने 2.04 का मजबूत सॉल्वेंसी रेश्यो बनाए रखा है। इसका एनुअलाइज्ड प्रीमियम भी इस दौरान 13.2 फीसदी उछलकर 6,940 करोड़ रुपये और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 27.4 फीसदी के हेल्दी मार्जिन के साथ 1,870 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
