Uncategorized

बर्कशायर की चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम 71% बढ़ी: वॉरेन बफे का कैश-स्टॉक बढ़कर रिकॉर्ड ₹28.95 लाख करोड़ हुआ, दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

बर्कशायर की चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम 71% बढ़ी:  वॉरेन बफे का कैश-स्टॉक बढ़कर रिकॉर्ड ₹28.95 लाख करोड़ हुआ, दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Last Updated on February 23, 2025 8:18, AM by Pawan

 

अमेरिकी अरबपति और निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे Inc की चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम 71% बढ़ गई है। हाई इंटरेस्ट रेट्स की वजह से ग्रुप की इन्वेस्टमेंट इनकम बढ़ी है। कंपनी के इंश्योरेंस बिजनेस में भी सुधार हुआ है।

 

साथ ही वॉरेन बफे का कैश स्टॉक यानी नकद भंडार लगातार 10वीं तिमाही में बढ़कर 2024 के आखिरी में रिकॉर्ड 334.2 बिलियन डॉलर यानी 28.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बफे की कंपनी ने चौथी तिमाही में 6.7 बिलियन डॉलर (58,054 करोड़ रुपए) वैल्यू के शेयर्स बेचे थे।

दिसंबर तक बर्कशायर की ऑपरेटिंग इनकम ₹1.25 लाख करोड़ रही

ग्रुप ने शनिवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि दिसंबर तक तीन महीनों में बर्कशायर की ऑपरेटिंग इनकम 14.53 बिलियन डॉलर यानी 1.25 लाख करोड़ रुपए हो गई। ऑपरेटिंग इनकम में यह ग्रोथ हाई इंटरेस्ट रेट्स के बीच इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट्स इनकम में 48% की बढ़ोतरी की वजह से हुई है। कंपनी की इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट्स इनकम 4.1 बिलियन डॉलर रही है।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2024 में 27% बढ़कर ₹4.11 लाख करोड़

वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2024 में 27% बढ़कर 47.44 बिलियन डॉलर यानी 4.11 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले 37.35 बिलियन डॉलर (3.23 लाख करोड़ रुपए) था। चौथी तिमाही के ऑपरेटिंग प्रॉफिट ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है। यह 71% बढ़कर 14.53 बिलियन डॉलर (1.25 लाख करोड़ रुपए) हो गया, जो एक साल पहले 8.48 बिलियन डॉलर (73,478 करोड़ रुपए) था।

2024 में कंपनी की नेट इनकम टोटल 7.71 लाख करोड़ रुपए रही

कंपनी की तिमाही में नेट इनकम टोटल 19.69 बिलियन डॉलर यानी 1.70 लाख करोड़ रुपए रही। वहीं बर्कशायर की एपल, अमेरिकन एक्सप्रेस और अन्य कंपनियों के शेयरों में हिस्सेदारी की वैल्यू भी बढ़ी है। 2024 में कंपनी की नेट इनकम टोटल 89 बिलियन डॉलर (7.71 लाख करोड़ रुपए) रही थी। वहीं इस दौरान कंपनी के इंश्योरेंस अंडरराइटिंग बिजनेस की ऑपरेटिंग इनकम 3.4 बिलियन डॉलर (29,460 करोड़ रुपए) हो गई।

GEICO बर्कशायर के इंश्योरेंस रिजल्ट्स में मैन कंट्रीब्यूटर था। जिसकी प्री-टैक्स अंडरराइटिंग इनकम 2024 में दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 7.8 बिलियन डॉलर (67,586 करोड़ रुपए) हो गई। बर्कशायर ने कहा कि उसे पिछले महीने लॉस एंजिल्स के कई हिस्सों में लगी जंगल की आग से लगभग 1.3 बिलियन डॉलर (11,264 करोड़ रुपए) का प्री-टैक्स लॉस होने की उम्मीद है।

दुनिया के 7वें सबसे अमीर हैं वॉरेन बफे

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, वॉरेन बफे 13.03 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बफे 94 साल के हैं और दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं। अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क 34.07 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top