Last Updated on February 20, 2025 22:37, PM by Pawan
RailTel Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 22 करोड़ रुपे है. गौरातलब है कि पिछले आठ दिन में नवरत्न पीएसयू को मिला ये पांचवां ऑर्डर है. इससे पहले कंपनी को 12 फरवरी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से तीन बड़े ऑर्डर मिले थे. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
RailTel Order: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने ऑर्डर दिया है. रेलटेल, हाई कोर्ट में “डाटा सेंटर इंफ्रा” लगाएगी और उसका मेंटेनेंस भी करेगी. यह काम सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, और कमीशनिंग, और ऑन-साइट मेंटेनेंस (SITC और OnM) के अंतर्गत आता है. इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स सहित 22,44,28,034 रुपए होगी. इस काम को कंपनी ने 19 अगस्त, 2025 तक पूरा करना है.
RailTel Order: Q3 में 65 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पिछले दिनों अपने वित्त वर्ष 2025 के नतीजे जारी किए थे.31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.6 फीसदी बढ़कर 65 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 14.8 फीसदी बढ़कर 767.6 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, कंपनी का कामकाजी मुनाफे में 6.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है और ये 121 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 19.4 फीसदी से गिरकर 15.8 फीसदी (YoY) है.
RailTel Order: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल कॉर्पोरेशन इंडिया का शेयर BSE पर 0.40% या 1.25 अंकों की गिरावट के साथ 313.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.08 % या 3.40 अंक टूटकर 311 रुपए पर बंद हुआ है. रेलटेल का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 285 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 33.82% तक और एक साल में 33.82% तक टूट चुका है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 10.07 हजार करोड़ रुपओ है.
