Uncategorized

स्मॉलकैप केमिकल कंपनी के हाथ लगा 1264 करोड़ का ऑर्डर, इंट्राडे ट्रेड में रॉकेट हुआ था शेयर, सालभर में दिया 32.14% रिटर्न

स्मॉलकैप केमिकल कंपनी के हाथ लगा 1264 करोड़ का ऑर्डर, इंट्राडे ट्रेड में रॉकेट हुआ था शेयर, सालभर में दिया 32.14% रिटर्न

 

India Glycols Limited Order: कॉमोडिटी और केमिकल स्मॉल कैप कंपनी इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (India Glycols Limited) को एथेनॉल सप्लाई करने का एक बड़ा ठेका मिला है. इस ठेके की कुल 1264.20 करोड़ रुपए होगी. कंपनी पेट्रोल में मिलाने के लिए एथेनॉल बनाएगी और उसे तेल कंपनियों (OMC) को बेचेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर सात फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.

India Glycols Limited Order: एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल प्रोग्राम के तहत मिला है ऑर्डर

इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ऑर्डर “एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल प्रोग्राम” (EBPP) के तहत मिला है. इस प्रोग्राम का मकसद पेट्रोल में एथेनॉल मिलाना है, जिससे प्रदूषण कम होता है और तेल के आयात पर निर्भरता कम होती है. कंपनी 1 नवंबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2025 के बीच कुल 18.06 करोड़ लीटर एथेनॉल सप्लाई करेगी. इस ठेके की कुल कीमत लगभग 1,264.20 करोड़ रुपये है.

India Glycols Limited Order: काशीपुर, गोरखपुर प्लांट में बनाया जाएगा एथेनॉल

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह एथेनॉल कंपनी के काशीपुर और गोरखपुर प्लांट में बनाया जाएगा. यह एथेनॉल टूटे हुए अनाज और FCI के चावल से बनेगा. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 36.46% बढ़कर 56.81 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, रेवेन्यू 8.87% की वृद्धि के साथ 994.50 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 123.66 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 102.26 करोड़ रुपए था.

India Glycols Limited Order:  सात फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 7.76% या 83.45 अंकों की तेजी के साथ 1158.80 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 7.30% या 78.55 अंकों की बढ़त के साथ 1,155 रुपए पर बंद हुआ है. स्मॉल कैप कंपनी का 52 वीक हाई 1,548.95 रुपए और 52 वीक लो 678.55 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 9.68% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 32.14% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 3.58 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top