Last Updated on February 19, 2025 11:35, AM by Pawan
Pharam Share: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर 25% टैक्स लगाने की बात की है। जिसका असर आज फार्मा शेयरों में दिख रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा । अरबिंदो फार्मा 6% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं सन फार्मा 1 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। बता दें कि अरबिंदो फार्मा की कुल रेवेन्यू में 46 फीसदी हिस्सा US से आता है जबकि ल्यूपिन का कुल रेवेन्यू का 37 फीसदी हिस्सा और डॉ रेड्डीज के कुल रेवेन्यू का 46 फीसदी हिस्सा यूएस से आता है।
इस बीच अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा को एक और झटका मिला है। आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी को USFDA से 5 आपत्तियां मिलीं है। जिसका असर भी आज अरबिंदो फार्मा शेयर पर देखने को मिल रही है। वहीं पीरामल फार्मा की महाराष्ट्र की तुर्भे यूनिट में भी 6 खामियां मिली है।
अरबिंदो फार्मा का शेयर एनएसई पर सुबह 10.47 बजे के आसपास 41.25 रुपये यानी 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1121.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा जबकि ल्यूपिन का शेयर एनएसई पर 48.40 रुपये यानी 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1965.10 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। इस बीच सन फार्मा का शेयर 8.60 रुपये यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 1693 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। डॉ रेड्डीज का शेयर एनएसई पर 24.40 रुपये यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1173 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।
सेमीकंडक्टर और फार्मा पर ट्रंप टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेमीकंडक्टर और फार्मा पर 25% टैक्स लगाने की बात की है। सऊदी दौरे पर टैरिफ पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने सेमीकंडक्टर और फार्मा पर टैरिफ लगाने की बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में टैरिफ में और बढ़ोतरी संभव है। कंपनियां अगर अमेरिका में प्रोडक्शन करेंगी तो उनपर टैक्स नहीं लगेगा।
उन्होंने यह जरूर कहा कि फार्मा और चिप निर्माताओं को अमेरिकी कारखाने स्थापित करने के लिए कुछ समय देना चाहते हैं ताकि वे टैरिफ से बच सकें। ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां अगले कुछ हफ़्तों में अमेरिका में नए निवेश की घोषणा करेंगी। उन्होंने आगे कोई जानकारी नहीं दी।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
