Uncategorized

लगातार चौथे साल, Reliance Industries देश की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनी

लगातार चौथे साल, Reliance Industries देश की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनी

Last Updated on February 18, 2025 23:10, PM by Pawan

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) लगातार चौथे साल वर्ष 2024 में देश की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बनी रही। एक्सिस बैंक की प्राइवेट बैंकिंग यूनिट बर्गंडी प्राइवेट (Burgundy Private) और हुरुन इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस के बाद लिस्ट में टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी हैं। 2024 बर्गंडी प्राइवेट एंड हुरुन इंडिया 500 रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ रुपये है तो टीसीएस का 16.1 लाख करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 14.2 लाख करोड़ रुपये है।

सबसे तेज ग्रोथ रही Motilal Oswal Financial Services की

रिपोर्ट के मुताबिक देश की तीन सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनियां रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक हैं। इसमें से रिलायंस की वैल्यू पिछले साल 12 फीसदी, टीसीएस की 30 फीसदी और एचडीएफसी बैंक की 26 फीसदी बढ़ी। पिछले साल सबसे तेज ग्रोथ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रही जिसकी वैल्यू 297 फीसदी बढ़ी। इसके बाद आईनॉक्स विंड और जेप्टो की वैल्यू में सबसे अधिक इजाफा हुआ जो करीब तीन गुना हो गए।

 

रिकॉर्ड 82 नई कंपनियों को मिली लिस्ट में जगह

रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल ने दो पायदान की छलांग लगाते हुए पहली बार टॉप-5 में एंट्री मारी। इसकी वैल्यू 75 फीसदी बढ़कर 9.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी 4.7 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ पहली बार टॉप-10 में जगह बनाई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2024 में 364 कंपनियों की वैल्यू में इजाफा हुआ जबकि 2023 में यह आंकड़ा 342 था। इसमें से 65 कंपनियों की वैल्यू तो दोगुनी हुई जबकि 2023 में 45 कंपनियों की ही वैल्यू दोगुनी हुई थी। इसके अलावा 17 कंपनियों का वैल्यूएशन पिछले साल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा जबकि 2023 में ऐसा सिर्फ 2 कंपनियों के साथ ही हुआ था।

एक और अहम बात ये है कि पिछले साल लिस्ट में 82 नई कंपनियों को जगह मिली जबकि 2023 में यह आंकड़ा 21 कंपनियों का था। अगर सिर्फ अनलिस्टेड कंपनियों की ही बात करें तो वैल्यू के हिसाब से पिछले साल की टॉप 10 कंपनियां एनएसई, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, जोहो कॉरपोरेशन, जीरोधा, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, पारले प्रोडक्ट्स, इंटास फार्मा, ड्रीम11, रेजरपे और और अमलगमेंशंस रहीं। रैंकिंग में शामिल सभी कंपनियों की वैल्यू 324 लाख करोड़ रुपये (3.8 ट्रिलियन डॉलर) है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top