Last Updated on November 18, 2025 11:49, AM by Khushi Verma
Physics Wallah IPO Listing: कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी करवाने वाली कंपनी फिजिक्सवाला की शानदार लिस्टिंग हुई है। इसने ग्रे मार्केट के तमाम अनुमानों को धता बताते हुए 33 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की।
पिछले सप्ताह आया था आईपीओ
यह IPO पिछले सप्ताह आया था, जो कुल 3,481 करोड़ रुपये का था। इसमें 3,100.71 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का OFS (ऑफर फॉर सेल) शामिल था। यह IPO 11 से 13 नवंबर तक खुला था और अलॉटमेंट 14 नवंबर को फाइनल हुआ। कंपनी ने 10 नवंबर को एंकर निवेशकों से 1,563 करोड़ रुपये जुटाए थे। इससे संस्थागत निवेशकों का भरोसा साफ दिखा। एंकर बुक में 14.33 करोड़ शेयर थे। इन शेयरों पर मिड-दिसंबर और मिड-फरवरी तक लॉक-इन पीरियड रहेगा।
बड़ी मुश्किल से भरा था आईपीओ
यह IPO बड़ी मुश्किल से भरा था। इसे सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन कुल मिलाकर 1.92 गुना अभिदान मिला था। इसमें QIBs (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जिन्होंने 2.86 गुना सब्सक्रिप्शन दिया। रिटेल निवेशकों ने 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन दिया। वहीं, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) सेगमेंट में सिर्फ 0.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो बताता है कि बड़े निवेशकों की इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। कर्मचारियों के लिए रखे गए कोटे को 3.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, क्योंकि उन्हें इश्यू प्राइस पर 10 रुपये की छूट दी गई थी।
किसकी है कंपनी
PhysicsWallah की शुरुआत अलख पांडे ने की थी। यह कंपनी कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए कोर्स कराती है। रेवेन्यू के मामले में यह भारत की टॉप 5 एडटेक कंपनियों में से एक है। 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 4.13 मिलियन ऑनलाइन यूजर थे। 0.33 मिलियन छात्र ऑफलाइन पढ़ रहे थे। कंपनी के 303 हाइब्रिड/फिजिकल सेंटर थे। 6,267 फैकल्टी मेंबर थे और 13.7 मिलियन से ज्यादा YouTube सब्सक्राइबर थे। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 51% बढ़कर 3,039 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, नेट लॉस घटकर 243 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 1,131 करोड़ रुपये था। EBITDA पॉजिटिव होकर 193.20 करोड़ रुपये हो गया। यह दिखाता है कि कंपनी की ऑपरेटिंग एफिशिएंसी में सुधार हो रहा है।
कहां होगा पैसे का इस्तेमाल
IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल ऑफलाइन सेंटर्स का विस्तार करने, लीज पेमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग और अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। यह एक ऐसा प्लान है जिसमें काफी पैसा लगेगा। इससे पता चलता है कि PhysicsWallah अब हाइब्रिड मॉडल की ओर बढ़ रही है। करीब 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग पर खर्च होंगे और 941 करोड़ रुपये अधिग्रहण के लिए रखे गए हैं। यह दिखाता है कि कंपनी भीड़भाड़ वाले एडटेक मार्केट में अपनी जगह बनाना चाहती है।