Markets

Paytm धड़ाम, ₹1722 करोड़ की ब्लॉक डील पर 2% टूट गया शेयर, आठ महीने में डबल हुआ भाव

Paytm धड़ाम, ₹1722 करोड़ की ब्लॉक डील पर 2% टूट गया शेयर, आठ महीने में डबल हुआ भाव

Last Updated on November 18, 2025 14:29, PM by Pawan

Paytm Block Deal: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। बिकवाली का यह दबाव एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते आई। ₹1,722 करोड़ की इस ब्लॉक डील पर पेटीएम के शेयरहोल्डर्स में इसे बेचने की भगदड़ मच गई और भाव टूट गए। बिकवाली का दबाव इतना तेज है कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अभी भी डीप रेड है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.17% की गिरावट के साथ ₹1304.65 के भाव (Paytm Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2.55% की गिरावट के साथ ₹1299.60 के भाव तक आ गया था।

किस भाव पर हुई Paytm की ब्लॉक डील?

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पेटीम के 1.32 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जोकि इसकी 2.07% आउटस्टैंडिंग इक्विटी के बराबर है। शेयरों का यह लेन-देन ₹1307 के औसत भाव पर हुआ और इस प्रकार ब्लॉक डील करीब ₹1,722 करोड़ का रहा। इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयर बेचे, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक Saif III Mauritius, SAIF Partners और Elevation Capital इसकी करीब 2% आउटस्टैंडिंग इक्विटी हल्की करने वाली थी। इस लेन-देन के लिए फ्लोर प्राइस ₹1281 तय था। इस फ्लोर प्राइस के हिसाब से ब्लॉक डील करीब ₹1640 करोड़ का होना था। इस बिक्री के बाद इन्हें अपनी और होल्डिंग 60 दिनों के बाद ही हल्की करने का मौका मिलेगा। सितंबर तिमाही के आखिरी में पेटीएम में Saif III Mauritius की 10.76%, सैफ पार्टनर्स इंडिया IV की 4.57% हिस्सेदारी थी।

शेयर आज तक नहीं छू पाया आईपीओ प्राइस

पेटीम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर पिछले साल 11 मार्च 2024 को ₹652.30 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 107.27% उछलकर 10 नवंबर 2025 को ₹1352.05 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है यानी कि महज 8 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया। हालांकि अभी भी यह आईपीओ प्राइस के काफी नीचे है। इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब चार साल पहले 18 नवंबर 2021 को एंट्री हुई थी और आईपीओ निवेशकों को यह ₹2150 के भाव पर जारी हुआ था। इस आईपीओ प्राइस को पेटीएम का शेयर अभी तक कभी छू नहीं पाया है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 17 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1650 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹705 है।

डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top