Last Updated on November 18, 2025 14:59, PM by Khushi Verma
Multibagger stocks : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बिहार में जोरदार जीत का असर बाजार पर नहीं दिखा। इसकी वजह वॉल स्ट्रीट में शुरू हो चुका कोहराम है। अमेरिकी बाजारों में अभी 5 फीसदी की और गिरावट देखने को मिल सकती है। वॉल स्ट्रीट को जो भी करना है करले, लेकिन हमारी निफ्टी में 25700 से ज्यादा की गिरावट नहीं आएगी। फिर इसमें यहां से नई तेजी आएगी। निफ्टी की अगली चाल 26800 की होगी। 26800 को छूने के बाद एक बार फिर थोड़ा करेक्शन आएगा। ये करेक्शन पूरा होने के बाद दिसंबर के अंत में ऐसी तेजी बनेगी कि लोगों को विश्वास नहीं होगा। आगे छोटे-मझोले शेयरों में पैसा बरसेगा।
छोटे-मझोले शेयरों में बरसेगा पैसा
सुशील केडिया की राय है कि आगे टेक्सटाइल के स्टॉक्स, अल्कोहल के स्टॉक्स, शुगर के स्टॉक्स, डेटा सेंटर के स्टॉक्स और फर्टिलाइजर के कुछ स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। फुटवेयर और इंश्योरेंस के अंदर भी हमें अच्छे शेयर देखने को मिल सकते है। उनका मानना है कि अगले तीन महीने में मिड कैप और स्माल कैप 250 इंडेक्स की औसत मूवमेंट 40 फीसदी रह सकता है। ऐसे में इन सेगमेंट में ऐसे तमाम शेयर होंगे जिनमें 80, 100 और 125 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। टेक्सटाइल के स्टॉक्स 70 फीसदी तक भागने को लिए तैयार हैं।
एचपीसीएल और बीपीसीएल में शॉर्ट सेल के सिगन