Last Updated on November 18, 2025 14:58, PM by Khushi Verma
CBDT चेयरमैन ने बताया कि इस बार कुछ रिफंड्स इसलिए रुके हुए हैं क्योंकि विभाग ने हाई-वैल्यू और रेड-फ्लैग्ड रिफंड क्लेम्स की जांच शुरू की है। कई टैक्सपेयर्स ने कुछ ऐसे डिडक्शंस का दावा किया था, जो सिस्टम को संदिग्ध लगे। इसी वजह से रिफंड फाइल्स को अलग करके उनकी चेकिंग की जा रही है। विभाग ने कई टैक्सपेयर्स को यह भी लिखा है कि अगर उन्होंने रिटर्न में कुछ गलती की है या कोई जानकारी छूट गई है, तो वे रिवाइज्ड रिटर्न फाइल कर दें, ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सके।