Last Updated on November 18, 2025 14:31, PM by Pawan
Gold price : मंगलवार, 18 नवंबर को घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोने और चांदी के रेट 2 फीसदी तक गिर गए। दिसंबर में US फेड के रेट कट की उम्मीद कम होने और US टैरिफ को लेकर बनी चिंता कम होने से सोने-चांदी डिमांड पर निगेटिव असर पड़ा है। फिलहाल MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स 1.14 परसेंट गिरकर ₹1,21,521 प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा है। जबकि MCX सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट्स सुबह 1.75 परसेंट गिरकर ₹1,52,600 प्रति kg पर दिख रहा है।
डॉलर में तेज़ी और अगले महीने रेट कट की उम्मीद घटने के बीच मंगलवार को इंटरनेशनल गोल्ड की कीमतें लगातार चौथे सेशन में गिरीं। डॉलर इंडेक्स बढ़कर 99.59 पर पहुंच गया, जिससे गोल्ड की डिमांड पर असर पड़ा। चूंकि सोने को US डॉलर में सपोर्ट मिलता है, इसलिए डॉलर के मज़बूत होने से यह दूसरी करेंसी में महंगा हो जाता है, जिससे इसकी डिमांड पर असर पड़ता है।
रिकॉर्ड 43 दिनों के बाद खत्म हुए US शटडाउन, ने ज़रूरी मैक्रो डेटा जारी करने में देरी कर दी। इससे दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी की हेल्थ को लेकर दुविधा जैसी स्थिति पैदा हो गई। अब जब शटडाउन खत्म हो गया है, तो इस हफ़्ते बाजार की नजर US के ज़रूरी डेटा पर रहेगी। इसमें गुरुवार को आने वाली सितंबर की नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट भी शामिल है।
कमोडिटी में कहां होगी कमाई
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।