Uncategorized

फिजिक्सवाला का शेयर 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ: लिस्टिंग के बाद शेयर 12% तक चढ़ा; निवेशकों को 49% का प्रॉफिट

फिजिक्सवाला का शेयर 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ:  लिस्टिंग के बाद शेयर 12% तक चढ़ा; निवेशकों को 49% का प्रॉफिट

Last Updated on November 18, 2025 17:42, PM by Pawan

 

एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला का शेयर आज NSE पर 33% प्रीमियम के साथ ₹145 पर लिस्ट हुआ है। कंपनी का IPO प्राइस ₹109 था। लिस्टिंग के बाद शेयर 12% और चढ़कर ₹161.99 तक पहुंच गया। बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 156 रुपए पर क्लोज हुआ।

 

यानी निवेशकों को अब तक एक शेयर पर 49% का प्रॉफिट देखने को मिला। फिजिक्सवाला का GMP( ग्रे मार्केट प्रीमियम) सिर्फ 13% था। शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ फिजिक्सवाला का मार्केट कैप 44 हजार रुपए करोड़ हो गया है। IPO से पहले कंपनी की वैल्यूएशन करीब ₹30 हजार करोड़ थी।

एक्सपर्ट्स बोले- आंशिक प्रॉफिट बुक कर सकते हैं निवेशक

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की शिवानी न्याती ने कहा, “कंपनी का ब्रांड, स्टूडेंट बेस और हाइब्रिड मॉडल मजबूत है। अलॉटीज आंशिक प्रॉफिट बुक कर लें और बाकी मीडियम टर्म के लिए होल्ड करें, स्टॉपलॉस ₹130 रखें।

INVasset PMS के भाविक जोशी ने कहा कि प्रॉफिटेबिलिटी अभी नहीं आई, FY23-25 में ₹1,400 करोड़ से ज्यादा लॉस हुआ है। उन्होंने कहा कंपनी का वैल्यूएशन बहुत प्रीमियम हो गया है। नजदीकी समय में प्रॉफिटेबल नहीं है। हाई रिस्क, लॉन्ग टर्म निवेशक सीमित दांव लगा सकते हैं।

अलाख पांडे ने शुरू की थी फिजिकसवाला

फिजिक्सवाला अलाख पांडे ने शुरू की थी, जो यूट्यूब चैनल से बड़ा एडटेक ब्रांड बना। कंपनी जेईई, नीट, यूपीएससी और स्टेट लेवल एग्जाम की तैयारी कराती है। ऑनलाइन के साथ-साथ PW पाठशाला सेंटर्स से हाइब्रिड मॉडल चलाती है।

अभी 300 से ज्यादा ऑफलाइन-हाइब्रिड सेंटर्स हैं। कंपनी का फोकस अफोर्डेबल कोचिंग और टियर-2, टियर-3 शहरों पर है।

ये खबर भी पढ़ें

फिजिक्स वाला के अलख पांडे शाहरुख से भी ज्यादा अमीर:9 साल में 30,000 करोड़ की कंपनी बनाई, IPO तीन दिन में 1.92 गुना सब्सक्राइब हुआ

ये एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो बचपन में ‘एवरेज’ स्टूडेंट था। मैथ्स से डरता था और घर की हालत ऐसी कि पिता की नौकरी चली गई, घर, स्कूटर सब बिक गया।

लड़के का नाम था अलख पांडे। लेकिन आज वही अलख ‘फिजिक्स वाला’ के नाम से मशहूर है। एक एडटेक यूनिकॉर्न फाउंडर, जिसका सफर 9 साल पहले यूट्यूब चैनल से शुरू हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top