Last Updated on November 17, 2025 21:30, PM by Pawan
Tenneco Clean एयर इंडिया (Tenneco Clean Air India) के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह मुल मिला कर 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ का अलॉटमेंट आज यानी 17 नवंबर को फाइनल हो जाएगा। निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार MUFG Intime की वेबसाइट या BSE के जरिए चेक कर सकते हैं।
किस श्रेणी में कितना अभिदान
इस आईपीओ के तहत रिटेल कैटेगरी में 5.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। QIBs (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने तो कमाल ही कर दिया और 174.78 गुना बोली लगाई। NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) का हिस्सा 42.79 गुना भरा है। इसी वजह से निवेशकों को इसमें अलॉटमेंट मिलना काफी मुश्किल हो गया है।
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
ग्रे मार्केट में आज इसका प्रीमियम बढ़ गया। इस समय Tenneco Clean Air के IPO पर 122 रुपये या 30.73 फीसदी का प्रीमियम चल रहा है। इसका मतलब यह है कि इश्यू के अपर प्राइस 397 रुपये पर करीब 31% का लिस्टिंग प्रीमियम मिल सकता है।
क्या है आईपीओ का डिटेल
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें 9.07 करोड़ शेयर बेचे गए। यह 19 नवंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होगा। कंपनी ने 11 नवंबर को एंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
रजिस्ट्रार की वेबसाइट (MUFG Intime India) पर जाएं।
ड्रॉपडाउन में Tenneco Clean Air India चुनें।
अपना PAN या एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करके अलॉटमेंट स्टेटस देखें।
BSE की वेबसाइट (www.bseindia.com) पर जाएं।
‘Equity’ चुनें, फिर ‘Tenneco’ सेलेक्ट करें और अपने एप्लीकेशन डिटेल्स या PAN नंबर डालें।
आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं।
कब होगी लिस्टिंग
इस आईपीओ की लिस्टिंग 19 नवंबर को होना है। मजबूत सब्सक्रिप्शन, कंपनी की अच्छी वित्तीय स्थिति और ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम देखकर लगता है कि टेनेको क्लीन एयर अच्छी लिस्टिंग करेगा। ब्रोकर उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहेगी। इसकी वजह है कि कंपनी उत्सर्जन-नियंत्रण (emission-control) और राइड-टेक्नोलॉजी सिस्टम में लीडर है। इसके अलावा, कंपनी का मार्जिन अच्छा है और लगभग कर्ज-मुक्त बैलेंस शीट है।
क्या करती है कंपनी
टेनेको क्लीन एयर ऑटो OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) के लिए उत्सर्जन-नियंत्रण, पावरट्रेन और सस्पेंशन सिस्टम बनाती है। भारत में इसके 12 प्लांट हैं। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 4,931.45 करोड़ रुपये था और नेट प्रॉफिट बढ़कर 553.14 करोड़ रुपये हो गया। यह मजबूत डबल-डिजिट मार्जिन और 56.78% के हाई ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) को दर्शाता है।