Last Updated on November 17, 2025 9:33, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते इन स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मैक्स हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 74.3% बढ़कर ₹491.3 करोड़ और रेवेन्यू 25% उछलकर ₹2,135.5 करोड़ पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वी2 रिटेल ₹1.93 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹17.23 करोड़ के मुनाफे में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 86.5% उछलकर ₹708.6 करोड़ पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नारायण ह्रदयालय का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.60% बढ़कर ₹258.3 करोड़ और रेवेन्यू 20.3%% उछलकर ₹1,643.8 करोड़ पर पहुंच गया।
GMR Power and Urban Infra
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जीएमआर पावर एंड इंफ्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 248.2% बढ़कर ₹888.4 करोड़ और रेवेन्यू 30.8% उछलकर ₹1,810.4 करोड़ पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 82.9% गिरकर ₹78 करोड़ और रेवेन्यू 25.6% फिसलकर 1,851.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस जीरो से ₹219.3 करोड़ पर पहुंच गया।
ओला इलेक्ट्रिक ने देश भर में अपने प्रमुख स्टोर्स पर 4680 भारत सेल से चलने वाले गाड़ियों की टेस्ट राइड शुरू कर दी है। S1 Pro+ (5.2 kWh) कंपनी का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जो स्वदेशी 4680 भारत सेल बैटरी पैक से लैस है।
आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।